अमेठी पुलिस ने चन्दन की लकड़ी बेचने के 3 आरोपी उपकरण सहित गिरफ्तार

May 26, 2024 - 12:39
 0  18
अमेठी पुलिस ने चन्दन की लकड़ी बेचने के 3 आरोपी उपकरण सहित गिरफ्तार
Follow:

थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, लकड़ी काटने के उपकरणों के साथ चोरी की चन्दन की लकड़ी बिक्री के 25,000/- रुपये बरामद

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.05.2023 को उ0नि0 सूर्य प्रकाश सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 37/24 धारा 379,411,401 भादवि में प्रकाश में आये होण्डा अमेज वाहन सवार 3 नफर अभियुक्तगण 1.दिलशाद पुत्र इलियास निवासी मोहल्ला कागजियाना थाना कोतवाली नगर जनपद कन्नौज, 2.मो0 वसीम पुत्र मो0 कलीम निवासी मोहल्ला सैय्यद बजरिया थाना कोतवाली नगर जनपद कन्नौज उम्र करीब 32 वर्ष व 3.बाबूलाल पुत्र रामानन्द निवासी सर्वजीत बाजार मजरे सिंहपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 50 वर्ष को सर्वजीत बाजार के पास से समय करीब 11:25 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया ।

जामातलाशी से अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 25,000/- रुपये व लकड़ी काटने के उपकरण बरामद हुये । होण्डा अमेज वाहन सं0 UP78DP4950 के कागज मांगने पर दिखा न सके । बरामदगी के संबन्ध में पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि हमलोग दिनांक 11.03.2024 को ग्राम सर्वजीत बाजार से चन्दन की लकड़ी को चोरी से काटकर ले गये थे, जिसे हमलोगों ने 40,000/- रुपये में बेंच दिया था । बरामद रुपये उसी चोरी की चन्दन लकड़ी की बिक्री से प्राप्त रुपये में से शेष बचे रुपये हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता– 1. दिलशाद पुत्र इलियास निवासी मोहल्ला कागजियाना थाना कोतवाली नगर जनपद कन्नौज । 2. मो0 वसीम पुत्र मो0 कलीम निवासी मोहल्ला सैय्यद बजरिया थाना कोतवाली नगर जनपद कन्नौज उम्र करीब 32 वर्ष । 3. बाबूलाल पुत्र रामानन्द निवासी सर्वजीत बाजार मजरे सिंहपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 50 वर्ष । पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- 1. मु0अ0सं0 37/24 धारा 379,411,401 भादवि थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।

 2. होण्डा अमेज वाहन सं0 UP78DP4950 (अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट) । बरामदगी- 1. कुल 25,000/- रुपये नगद । 2. 01 अदद कुल्हाड़ी व 01 अदद आरी । गिरफ्तार करने वाली टीम- 1. उ0नि0 सूर्य प्रकाश सिंह थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी । 2. उ0नि0 मदन कुमार सिंह थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी । 3. हे0का0 ज्ञानेन्द्र सिंह थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।