भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में सरदार तोषित प्रीत ने झोंकी ताकत

May 7, 2024 - 19:09
 0  28
भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में सरदार तोषित प्रीत ने झोंकी ताकत
Follow:

भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में सरदार तोषित प्रीत ने झोंकी ताकत

 फर्रुखाबाद। बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी सांसद मुकेश राजपूत के समर्थन में जनसभा कराकर सरदार तोषित प्रीत ने माहौल बनाया। उनके समाज के लोगों को भी वह एक जुट करने में जुटे हैं। शहर के लाल दरवाजे पर सरदार तोषित प्रीत ने चुनावी सभा का आयोजन कराया।

जिसमे मोदी व योगी सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला गया। सरदार तोषित प्रीत ने कहा की इस बार पिछले लोकसभा चुनाव से ज्यादा मत मिलेंगे। जनता ने मन बना लिया है। विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि पिछली बार से अधिक मत उनकी विधानसभा से मत दिलाएं जायेंगे। मुकेश राजपूत ने कहा मोदी ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजना लागू की हैं।

इस बार सरकार में आने पर मोदी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। राजेंद्र सक्सेना , भोला सक्सेना, नन्हे बाबू, दयाशंकर शाक्य , दिलीप बाथम,अर्जुन सक्सेना, शारदा, अनुपम रस्तोगी आदि रहे।