मार्डन इण्डियन स्कूल एमआईएस में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रजिल्त रहा शतप्रतिशत

May 7, 2024 - 11:28
 0  24
मार्डन इण्डियन स्कूल एमआईएस में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रजिल्त रहा शतप्रतिशत
Follow:

लखनऊ। मार्डन इण्डियन स्कूल एमआईएस चौराह, राजाजीपुरम कालोनी लखनऊ ब्रांच आईसीएसई /आईएससी बोर्ड, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र व छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत आने के कारण मॉडर्न इंडियन स्कूल के प्रबंधक राजेश यादव ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का किया सम्मान ।

और और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की बच्चों को शुभकामनाएं और बधाई दी। मॉडर्न इंडियन स्कूल के सम्मानित किए जाने वाले छात्र छात्राओं में सिधांत शुक्ला ,ऐजद हननान ,ग्लोरी गुप्ता ,अपराजिता सिंह ,अदीब फारुकी कुश कश्यप, श्रीयांशी गुप्ता, प्रिंयाशी असरा खातून, अनमता रिजवी, नंदिनी शर्मा आदी कई छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान।।

 इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल प्रबंधक राजेश यादव उपप्रबंधक आलोक कुमार यादव प्रधानाचार्य श्रीमती पायल मेहंदीरता सह प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव मौजूद रही ।। स्कूल प्रबंधक उपप्रबंधक टीचर्स ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्कूल के छात्र छात्राओं और स्टाफ को मिष्ठान वितरण किया गया।। लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया