नवरात्रि पर्व ( चैत्र ) अष्टम दिवस -

Apr 15, 2024 - 08:22
 0  37
नवरात्रि पर्व (  चैत्र ) अष्टम दिवस -
Follow:

नवरात्रि पर्व ( चैत्र ) अष्टम दिवस -

भुवाल माता में आस्था सदा मोक्ष गामी है ।

 यह ऐसी है अदभुत जिसका हर पल मूल्यवान है ।

जिसका हर क्षण आनन्ददायक है ।

जिसके समय का न प्रभाव है बल्कि समयनुसार आगे मजबूती से प्रवाहित होती रहती है ।

भुवाल माता में आस्था सदा सौरभ के फूलों जैसी हैं जो जीवन भर सदा साथ रहती है ।

 यदि हो जाये शरीर से जीर्ण - शीर्ण मलिन तो आस्था सदा साथ रह जीवन का निर्वहन करती रहती है ।

भुवाल माता में आस्था सदा सर्वस्व में सीप का मोती है जो आँचल में साथ रहती है ।

वह जब भी बाहर आती है तो उसका साथ निभाती है । भुवाल माता में आस्था सदा मोक्ष गामी है ।

प्रदीप छाजेड़