अखिलेश गिरगिट...,' बसपा सुप्रीमो के बयान पर शिवपाल का पलटवार- तो मायावती ...

Jan 18, 2024 - 18:27
 0  121
अखिलेश गिरगिट...,' बसपा सुप्रीमो के बयान पर शिवपाल का पलटवार- तो मायावती ...
Follow:

इटावा। देश में होने वाले 2024 संसदीय चुनाव से पहले सपा बसपा में जमकर ठन गई है।

जहां बसपा सुप्रीमो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गिरगिट बोलने लगी है वहीं शिवपाल सिंह यादव बसपा सुप्रीमो मायावती को दौलत की बेटी बताने लगे हैं।

गृह जनपद इटावा में अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंत नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बसपा प्रमुख मायावती पर बड़ा जुबानी हमला किया है।

महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा से गठबंधन कर बसपा को दस लोकसभा सीटों पर उत्तर प्रदेश में जीत हासिल हुई थी जब मायावती समाजवादी पार्टी से अलग हो गई तो केवल एक विधानसभा सीट तक ही सिमट गई।

बसपा चीफ मायावती दलितो को लूट कर दौलत की बेटी बन गई यह किसी से छुपा नहीं है। उन्‍होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि इस बार पार्टी को बेहतर समर्थन मिलेगा, इसलिए कार्यकर्ताओं को अभी से सक्रिय हो जाने को कहा है।

शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की 2024 की तैयारी शुरू हो गई है हम 80 सीटों पर तैयारी कर लिए हैं गठबंधन में मीटिंग हो रही है, जल्दी तय हो जाएगा कि कौन कहां चुनाव लड़ेगा, जिसको जो भी टिकट मिलेगी उसकी हम लोग मदद करेंगे।

हमारी सीट के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व जहां भी फैसला लेगा हम वहीं से चुनाव लड़ेंगे, हमारी पसंदीदा सीटें बहुत सी हैं. समाजवादी पार्टी ने उनकी पूरी तरह से मदद की थी, कभी भी हम लोग उन पर कमेंट नहीं करते हैं, भारतीय जनता पार्टी से वह दूरियां नहीं कर पा रही है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के लोगों से वसूली की है इस वजह से वह एक सीट पर आ गई है।