सेना में सिपाही से लेकर आर्मी चीफ तक जानें कितनी मिलती है सैलरी

Dec 7, 2023 - 08:44
 0  50
सेना में सिपाही से लेकर आर्मी चीफ तक जानें कितनी मिलती है सैलरी
Follow:

Indian Army Salary : भारतीय सेना सिर्फ एक नौकरी ही नहीं देती. यहां अच्छी सैलरी और अलाउंस के साथ रोमांच, देश सेवा और जीवन जीने के तरीके सीखने के मौके भी मिलते हैं।

 सातवें वेतन आयोग के अनुसार भारतीय सेना में पे लेवल-2 से लेकर 18 तक है। सेना में सबसे अधिक सैलरी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को मिलती है. चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पे लेवल-18 के अंतर्गत करीब 2,50,000/- लाख रुपये महीने इनहैंड सैलरी मिलती है. इसमें टीए और डीए सहित तमाम भत्ते और कटौतियां शामिल होती हैं।

आइए जानते हैं के सातवें वेतन आयोग के अनुसार सेना में सिपाही से लेकर सभी रैंक के अधिकारियों पे स्केल और इनहैंड सैलरी व भत्तों के बारे में भी. भारतीय सेना में सैलरी भारतीय थल सेना में सैलरी स्ट्रक्चर सातवें वेतन आयोग के अनुसार 21,700 से ₹2,50,000 रुपये है. अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह सैन्यकर्मियों को भी मिलने वाले पारिश्रमिक में बेसिक सैलरी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है।

 जो आमतौर पर 35 फीसदी से 50 फीसदी तक होती है. भारतीय सेना में विभिन्न रैंक के लिए अनुमानित मासिक सैलरी इस प्रकार है- सेना में रैंक पे स्केल ग्रेड पे इन हैंड सैलरी सिपाही 5200-20200 (लेवल-3) 1800 25,000 लांस नायक 5200-20200 (लेवल-4) 2000 30,000 नायक 5200-20200 (लेवल-5) 2400 35,000

 हवलदार 5200-20200 (लेवल-6) 2800 40,000 नायब सुबेदार 9300-34800 (लेवल-6) 4200 45,000 सुबेदार 9300-34800 (लेवल-7) 4600 50,000 सुबेदार मेजर 9300-34800 (लेवल-8) 4800 65,000 लेफ्टिनेंट 15600-39100 (लेवल-10) 5400 68,000

कैप्टन 15600-39100 (लेवल10B) 6100 75,000 मेजर 15600-39100 (लेवल-11) 6600 1,00,000 लेफ्टिनेंट कर्नल 37400-67000 (लेवल-12) 8000 1,12,000 कर्नल 37400-67000 (लेवल-13) 8700 1,30,000

ब्रिगेडियर 37400-67000 (लेवल-13) 8900 1,30,000/- मेजर जनरल 37400-67000 (लेवल-14) 10,000 2,18,200 लेफ्टिनेंट जनरल 37400-67000 (लेवल-17) 2,24,100/-

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ 18 2,50,000/- (फिक्स सैलरी) मिलिट्री सर्विस पे - भारतीय सेना में ऑफिसर ब्रिगेडियर रैंक तक के ऑफिसर्स को हर महीने 15,500 रुपये मिलिट्री सर्विस पे मिलता है।

कैडेट ट्रेनिंग को स्टाइपेंड : भारतीय सेना में भर्ती होने से पहले ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी और इंडियन मिलिट्री एकेडमी में कैडेट के रूप में ट्रेनिंग कर रहे ट्रेनी ऑफिसर्स को हर महीने 56100 रुपये प्रति माह सैलरी मिलती है।

फ्लाइंग अलाउंस : भारतीय सेना के पायलट या आर्मी एविएटर्स को फ्लाइंग अलाउंस मिलता है. लेफ्टिनेंट रैंक से ऊपर के अधिकारियों को 25000 रुपये प्रति माह फ्लाइंग अलांउस मिलता है।

भारतीय सेना में अधिकारियों को मिलने वाले अन्य अलाउंस ट्रांसपोटेशन- 1,600 से 3,200 तक किट मेंटिनेंस अलाउंस- 400 रुपये प्रति माह काउंटरइंसर्जेंसी- 6,300 पैराशूट पे- 1,200 हाई एल्टीट्यूड अलाउंस- 5,600 सियाचिन- 14,000 फ्लाइंग पे- 9,000