लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी जिला यूनिट-कासगंज ने मनाया 74 वां संविधान दिवस।

Nov 27, 2023 - 06:47
 0  19
लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी जिला यूनिट-कासगंज ने मनाया 74 वां संविधान दिवस।
Follow:

लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी जिला यूनिट-कासगंज ने मनाया 74 वां संविधान दिवस कासगंज।

जनपद कासगंज के क्षेत्र अमांपुर में लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी जिला यूनिट कासगंज के द्वारा 26 नम्बर 2023 दिन रविवार को अमांपुर कस्बा के मोहल्ला अम्बेडकर नगर स्थित गली टीचर्स कॉलोनी में भारतीय संविधान दिवस का भव्य आजोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. रमेश चन्द्र की तथा संचालन एड.रोहित कुमार विद्यार्थी ने किया, वक्ताओं ने संविधान पर अपने अपने विचार वक्तव्यों के माध्यम से व्यक्त किये। एड.रोहित कुमार विद्यार्थी ने संविधान के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी,तथा सभी को संविधान को घर में पढ़ने व सभी से उसकी रक्षा करने की अपील भी की। जोसिन्दर कुमार ने अपने भजन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर एड.रोहित कुमार विद्यार्थी, मा. रमेश चंद्र, जोसिन्दर कुमार, अनीता गौतम, सुनीता यादव, राजकिशोर बौद्ध अजय कुमार, शीलेन्द्र कुमार, अनिल सिंघानिया, अभिषेक प्रताप, अंकित प्रताप, आयुष प्रताप, मनोज कुमार, ज्योति कुमारी, कंचन, आरती कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो