Kerala Serial Blast Accused Reached Police Station Take Responsibility: मैंने किए हैं धमाके.' केरल सीरियल ब्लास्ट का आरोपी पहुंचा थाने

Oct 29, 2023 - 20:13
 0  34
Kerala Serial Blast Accused Reached Police Station Take Responsibility:  मैंने किए हैं धमाके.' केरल सीरियल ब्लास्ट का आरोपी पहुंचा थाने
Follow:

Kerala Serial Blast Accused Reached Police Station Take Responsibility: केरल के कलामासेरी में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

कथित तौर पर धमाकों का आरोपी केरल के लिए पुलिस थाने में पहुंचा है। दावा किया जा रहा है कि उसने प्रार्थना सभा में IED धमाकों की जिम्मेदारी ली है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी किसी भी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया गया है। सभी 14 जिलों में अलर्ट जारी जानकारी के मुताबिक कलामासेरी में ब्लास्ट के बाद केरल के 14 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

बताया गया है कि धमाकों के बाद त्रिशूर जिले के कोडकारा थाने में एक शख्स ने पहुंचकर सरेंडर किया है। दावा किया जा रहा है कि उसने प्रार्थना सभा में बम धमाकों की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा है कि मैंने ही वहां बम लगाए थे। उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि घटना के बाद पूरे राज्य की पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ाई गई फोर्स राज्य के गृहमंत्री डॉ. जी परमेश्वर की ओर से बताया गया है कि पुलिस समेत राज्य की खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

सभी सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को देखते हुए फोर्स बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों में भी निगरानी चौकस कर दी गई है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अभी तक धमाकों के पीछे का मकसद साफ नहीं हुआ है। हालांकि ये साफ की धमाकों में IED विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। देश के इन राज्यों में भी अलर्ट जारी केरल में सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद देश के अन्य राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है।

 देश की राजधानी दिल्ली में खुफिया विभाग और नागरिक पुलिस को सभी इनपुट पर पैनी निगाह रखने के लिए निर्देशित किया गया है। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और मुंबई में भी हाई अलर्ट जारी हुआ है। यूपी के स्पेशल डीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी पुलिस कमिश्नर और पुलिस कप्तानों को खास निगरानी के अलर्ट जारी किए गए हैं।