Mainpuri News : शेयर मार्केट के नाम पर 83 लाख की ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
शेयर मार्केट के नाम पर 83 लाख की ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
मैनपुरी (अजय किशोर)। मैनपुरी में साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में बिहार के रहने वाले दो आरोपियों, विनय कुमार पुत्र तारिणी प्रसाद सिंह और विकास कुमार पुत्र हृदयानंद मिस्त्री को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, सिम कार्ड और 2,00,000 रुपये की नकदी बरामद की गई है। यह कार्रवाई मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और साइबर सेल की तकनीकी जांच के बाद सफल हो सकी। ठगी का शिकार हुए मैनपुरी के सिविल लाइन निवासी नितिन कुमार के अनुसार, उन्होंने फेसबुक पर निवेश संबंधी एक विज्ञापन देखा था, जिसके बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया।
वहां मीरा जोशी नामक एक फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से उन्हें गुमराह किया गया और एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाकर किस्तों में कुल 83 लाख रुपये निवेश करने के नाम पर ठग लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल बैंक खातों के लेन-देन का विश्लेषण किया और आरोपियों तक पहुँचने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पिछले कई महीनों से इस तरह की धोखाधड़ी कर रहे थे। आरोपी विनय ने बताया कि उसने पटना के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एक फर्जी खाता खुलवाया था, जिसका उपयोग ठगी की रकम मंगाने के लिए किया जाता था। पैसे खाते में आने के बाद वे उसे विभिन्न अन्य खातों में ट्रांसफर कर एटीएम, चेकबुक या यूपीआई के माध्यम से निकाल लेते थे। पुलिस अब इन अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में देश के विभिन्न राज्यों से जानकारी जुटा रही है।