Mainpuri News : स्वच्छता ही सेवा' अभियान: सफाई कर्मचारियों को 02 अक्टूबर तक टूल किट देने के निर्देश

Sep 28, 2025 - 20:28
 0  13
Mainpuri News : स्वच्छता ही सेवा' अभियान: सफाई कर्मचारियों को 02 अक्टूबर तक टूल किट देने के निर्देश

'स्वच्छता ही सेवा' अभियान: सफाई कर्मचारियों को 02 अक्टूबर तक टूल किट देने के निर्देश

मैनपुरी । अजय किशोर। जनपद मैनपुरी में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान 2025, जिसे 'स्वच्छोत्सव' नाम दिया गया है, 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत, जिला प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से टूल किट वितरण करने का निर्देश दिया है। जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. अवधेश सिंह ने शनिवार को एक प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया है कि वे 02 अक्टूबर 2025 तक सभी सफाई कर्मचारियों को टूल किट का वितरण सुनिश्चित करें।

अभियान और टूल किट वितरण* डीपीआरओ डॉ. सिंह ने बताया कि स्वच्छोत्सव के अंतर्गत जनपद के सभी ग्रामों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत चिह्नित ब्लैक स्पॉट (गंदगी वाले स्थान) को साफ कराया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) प्रतिदिन जूम वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से इस सफाई अभियान की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस विशेष अभियान से ग्रामों में स्वच्छता के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है, और ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ खुद भी इस अभियान में भाग ले रहे हैं, जिससे ग्राम स्वच्छ और सुंदर हो रहे हैं। *सुरक्षा का विशेष ध्यान* डॉ. अवधेश सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छोत्सव के दौरान सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने पंचायत सचिवों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारियों को टूल किट हर हाल में वितरित की जाए। उन्होंने बताया कि ग्राम स्वच्छता कार्ययोजना में टूल किट के लिए बजट पहले से ही स्वीकृत है।

सफाई कर्मियों को वितरित की जाने वाली टूल किट में ग्लव्स (दस्ताना), जूते, ड्रेस, झाड़ू, कूड़ा गाड़ी, फावड़ा, तसला, धरांती, खुरपा, टोपी आदि सामग्री शामिल होगी। पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि टूल किट वितरण के बाद प्रमाण पत्र सहित फोटोग्राफ कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इस संबंध में जानकारी जनपद स्थित वाररूम से दूरभाष पर भी ली जाएगी।