Mainpuri News : सांसद डिंपल यादव ने डीएम को लिखे दो पत्र, मंडी निर्माण और खस्ताहाल सड़कों पर जताई चिंता

Sep 4, 2025 - 21:21
 0  14
Mainpuri News : सांसद डिंपल यादव ने डीएम को लिखे दो पत्र, मंडी निर्माण और खस्ताहाल सड़कों पर जताई चिंता

सांसद डिंपल यादव ने डीएम को लिखे दो पत्र, मंडी निर्माण और खस्ताहाल सड़कों पर जताई चिंता

मैनपुरी (अजय किशोर)। सांसद डिंपल यादव ने मैनपुरी के जिलाधिकारी को दो पत्र लिखकर जनता से जुड़े दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर चिंता जताई है। उन्होंने एक पत्र में करहल की हावेलिया मंडी के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की है, जबकि दूसरे पत्र में खस्ताहाल सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराने का आग्रह किया है। सांसद डिंपल यादव ने अपने पत्र में बताया कि करहल की हावेलिया मंडी का निर्माण कार्य काफी समय से अधूरा है। इस वजह से किसानों और व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है।

उन्होंने जानकारी दी कि इस मंडी में 125 पक्के और 200 से अधिक छोटे आढ़ती हैं। इसके साथ ही, 50 सब्जी आढ़ती और 150 से अधिक कच्चे आढ़ती भी यहीं से काम करते हैं। सांसद ने पत्र में लिखा कि मंडी का प्रवेश द्वार काफी संकरा है। इसके अलावा, यहां शौचालय, पीने का पानी, रेस्टोरेंट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी बुनियादी सुविधाओं की भी कमी है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल आलू, धान और गेहूं की बंपर फसल के बावजूद किसानों को सही दाम न मिलने और सरकारी योजनाओं की कमी के कारण 60 से 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस मुद्दे को 28 अगस्त, 2025 को हुई 'दिशा' बैठक में भी प्रमुखता से उठाया गया था। अपने दूसरे पत्र में, डिंपल यादव ने बरनाहल क्षेत्र सहित अन्य जगहों की खराब सड़कों का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे और जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत मुश्किल हो रही है।

उन्होंने खासकर बरनाहल-दिहली, बरनाहल-खैरदेननगर और करहल-सिरसागंज मुख्य मार्गों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन खराब सड़कों के कारण एंबुलेंस और मरीजों को भी आवाजाही में परेशानी हो रही है। सांसद ने जिलाधिकारी से इन समस्याओं पर तुरंत ध्यान देने और संबंधित विभागों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश देने का आग्रह किया है।