आगरा कमला नगर थाना क्षेत्र के भाजपा पार्षद के घर पर लोगों ने किया बवाल

Aug 31, 2025 - 11:08
 0  7
आगरा कमला  नगर थाना क्षेत्र के भाजपा पार्षद के घर पर लोगों ने किया बवाल

आगरा कमला नगर थाना क्षेत्र के भाजपा पार्षद के घर पर लोगों ने किया बवाल ।

पार्षद ने दी आत्मादाह की चेतावनी आगरा थाना कमला नगर स्थित बल्केश्वर क्षेत्र से दो बार के पार्षद हरिओम गोयल के घर पर शुक्रवार को महिलाओं समेत कई लोगों ने हंगामा किया। पार्षद पुत्र पर लगाया डेढ़ करोड़ रुपए की उधारी को लेकर किया हंगामा । भाजपा पार्षद हरिओम गोयल का घर पर कर दिया घेराव । घेराव करने वालों आरोप था कि पार्षद के बेटे ने उनसे उधारी लेकर वापस नहीं कर रहा।

उन लोगों का कहना है मामला पार्षद जी के संज्ञान में हे। लेकिन वो भी अपने बेटे का पक्ष लेते हैं। इसको लेकर लोगों ने पार्षद के घर पर हंगामा किया। पार्षद ने अपने बेटे कोई संबंध न होने की बात कही।पार्षद जी मीडिया से न्याय की गुहार लगा रहे है।पार्षद जी ने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है। राहुल अग्रवाल सुराग ब्यूरो न्यूज