डीआरएम कार्यालय पर एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस की हुई गेट मीटिंग में उमड़ा रेलवे कर्मचारियों का सैलाब

Aug 24, 2024 - 19:52
 0  15
डीआरएम कार्यालय पर एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस की हुई गेट मीटिंग में उमड़ा रेलवे कर्मचारियों का सैलाब
Follow:

डीआरएम कार्यालय पर एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस की हुई गेट मीटिंग में उमड़ा रेलवे कर्मचारियों का सैलाब

लगातार हो रहें ट्रेन हादसें के लिए सरकार की निजीकरण की नीति जिम्मेदार है- सुभाष दूबे

पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक हक़ है, ओपीएस लेकर रहेगें - अखिलेश पांडेय

रेलवे में ठेका प्रथा बंद हो, तत्काल स्थाई भर्ती शुरू की जाय-- डॉ कमल उसरी

लखनऊ। आज पूर्वोत्तर रेलवे, डीआरएम कार्यालय, लखनऊ में एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस संबद्ध इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के तत्वावधान में हई गेट मीटिंग रेलवे कर्मचारियों की भारी संख्या में भागीदारी के साथ सम्पन्न हुई, *पूर्वोत्तर रेलवे, डीआरएम कार्यालय गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए एन ई रेलवे मेंस काँग्रेस, केंद्रित संरक्षक सुभाष दूबे* ने कहा कि -"लगातार हो रही रेलवे की दुर्घटना बहुत ही दुःखद है, रेल दुर्घटनाओं के लिए पूर्णतया जिम्मेदार सरकार की रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की नीति है, जिससे रेलवे में नई भर्ती नही होने से प्रशिक्षित अनुभवी स्थाई कर्मचारियों की संख्या लगातार घटती जा रही है, जिससे स्थाई कर्मचारियों पर काम का दबाव बढ़ गया तो दूसरी तरफ़ रेलवे के अधिकांश संवेदनशील विभागों का भी अब ठेकाकरण व निजीकरण कर दिया गया है।

 ठेकेदार अपने मुनाफे के लिए अकुशल और अप्रशिक्षित मजदूरों से काम करवाते हैं, जब भी कोई ठेका मजदूर अपने क़ानूनी हक़ की बात करता है, तो उसे तत्काल निकाल बाहर कर दूसरे सस्ते व अनुभवहीन मजदूर को काम पर रख लिया जाता है, जिससे रेल दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है"।

गेट मीटिंग के मुख्य वक्ता- एन ई रेलवे मेंस काँग्रेस, केंद्रीय अध्यक्ष व इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- अखिलेश पांडेय* ने कहा कि आज वर्षों के संघर्ष के बाद सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्दा ओपीएस बना है, पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है, हम ओपीएस लेकर रहेगें, हम देश के नागरिक हैं हम पूरी जवानी देश के निर्माण में, विकास में लगाते हैं तो हमारे बुढापे का सहारा पुरानी पेंशन देश भर बोझ कैसे हो सकता है ?

गेट मीटिंग के अतिथि "नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे" राष्ट्रीय प्रचार सचिव- डॉ कमल उसरी* ने कहा कि रेलवे में ठेका प्रथा बंद हो, तत्काल स्थाई भर्ती शुरू हो, रेलवे से मिलने वाली आम अवाम पूर्व सभी सुविधाएं तत्काल बहाल की जाय, *एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस,लखनऊ मंडल- अध्यक्ष कुँवर विकास सिंह ने कहा* -कि सभी रेलवे कर्मचारी पढ़े लिखे है, सभी को अपने पराए की पहचान करते हुए लगातार देश मे एनएमओपीएस के साथ ओपीएस की लड़ाई "फ्रंट" लड़ रहा है, इसलिए आप सब अपने साथ अन्य साथियों को "फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे" के साथ जुड़िए, मिलकर लड़ेंगे, तो यकीनन जरूर जीतेगें,

एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस, केंद्रीय महामंत्री- अब्दुल शेख़* ने कहा कि आज पुरानी पेंशन बहाली सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्दा है, ऐसे वक़्त में एनपीएस के ट्रस्टी बनकर एनपीएस लागू करवाने के लिए जिम्मेदार संगठनों को रेलवे में होने वाले आगामी मान्यता के चुनाव में पेंशन विहीन कर्मचारियों के बल पर बाहर करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को और मजबूत करेंगे। हमारी यूनियन मान्यता में आयेगी तो रेलवे बोर्ड द्वारा कर्मचारियों के हित मे जारी होने वाले सभी सर्कुलर/ निर्देशों को मजबूती से लागू करवायेगे। गेट मीटिंग में मुख्य रूप से एन ई रेलवे मेंस लखनऊ मंडल मंत्री बलबीर सिंह सचान, इज्जतनगर मंडल मंत्री रजनीश तिवारी, जोनल युवा मंत्री विजय नाथ ठाकुर, अनिल श्रीवास्तव,कोपीनाथ उपाध्याय, रंजीत उपाध्याय, अभिषेक चतुर्वेदी, महेंद्र पाण्डेय, अनिल कुमार, श्रीमती मधु श्रीवास्तव, शिवानी कुमारी, राजकुमार, ज्ञानेश्वर यादव इत्यादि लोगों ने भागीदारी किया, *कार्यक्रम के अंत मे लोको पायलट मेल सतीश कुमार को लखनऊ मंडल का कार्यवाहक मंडल मंत्री, संरक्षक सुभाष दूबे ने घोषित किया।

 गेट मीटिंग का संचालन शिवेंद्र पाण्डेय ने अध्यक्षता सुभाष दूबे और धन्यवाद बलबीर सिंह सचान ने ज्ञापित किया। *बलबीर सिंह सचान, एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस मंडल मंत्री, लखनऊ* लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया