राजा भैया के कई से अवैध सम्बंध, पत्नी भानवी ने कहा और मेरे ऊपर कराई फायरिंग
यूपी में कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने तलाक के मामले में साकेत कोर्ट में शोनाली गुप्ता की अदालत में हलफनामा दाखिल किया है।
लेकिन जज के अवकाश पर होने की वजह से सुनवाई 17 अक्तूबर तक टल गई है। राजा भैया ने लंबी हिंसक और घरेलू लड़ाई झगड़े के बाद पिछले साल भानवी से अपने वैवाहिक रिश्ते तोड़ने का मुकदमा दायर किया था ।
राजा भैया की तलाक की अर्जी पर कोर्ट ने नोटिस भेजकर भानवी से जवाब मांगा हैं. राजा भैया रघुराज प्रताप के विधान पार्षद भाई अक्षय प्रताप भी भानवी के निशाने पर हैं। हलफनामे में कई खुलासे अपने जवाबी हलफनामे में उसने कई सनसनीख़ेज़ खुलासे किए हैं।
भानवी ने अपने पति राजा भैया के कोर्ट में किए उस दावे को फर्जी और मनगढ़ंत बताया है जिसे तलाक़ का आधार बनाया गया है. राजा भैया का दावा है कि भानवी उनकी संपत्ति हड़पना चाहती है। भानवी ने दावा किया है कि उसे टॉर्चर किया जाता है. वो इसका विरोध करती है तो राजा भैया उसके साथ हिंसा पर उतारू हो जाते हैं।