विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पराविधिक स्वयंसेवकों ने लगाया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पराविधिक स्वयंसेवकों ने लगाया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
अलीगढ़। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम कुमार के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर की कडी मंे शनिवार को जिले के चुहरपुर सिद्धार्थ नगर मलिन बस्ती थाना-बन्नादेवी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू के सेवन से होने वाले रोग व बचाव के सम्बन्ध में जनजागरूकता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत पराविधिक स्वंय सेवकगण द्वारा एक विधिक जागरूकरता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
पराविधिक स्वंय सेवकगण द्वारा विधिक जागरूकरता एवं साक्षरता शिविर में उपस्थित आये जनसामान्य, महिलायें, बच्चों आदि को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियॉ यथा मुॅह का केंसर, गले का कैंसर, फेफडों के कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, पुरानी श्वसन संम्बधी बीमारिया इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। तम्बाकू के सेवन से व्यक्ति के आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पडता है इसके परिणाम स्वरूप व्यक्ति की उत्पादन क्षमता भी कम हो जाती है इसके साथ ही साथ लोगो को स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक समस्याओं से जूझना पडता है। तम्बाकू का सेवन एक लत है जिससे लोगों को तंबाकू छोडने में कठिनाई होती है और वे कई बार इस कारण वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान भी नहीं दे पाते इसके परिणामस्वरूप वह गंभीर बीमारियों से पीडित हो जाते है तम्बाकू के सेवन से निकलने वाला धुंआ भी आसपास के लोेगों पर बुरा प्रभार डालता है। इस कारण हम सभी लोगों को तंबाकू के सेवन से दूर रहना चाहिये तथा जो लोग तम्बाकू का संवन कर रहे है उन्हे भी इसको छोडने के लिये प्रेषित करना चाहिये।
आज के तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर हम सभी को यह प्रतिज्ञा लेनी चाहिये कि हम सभी न तो स्वंय तम्बाकू का प्रयोग करेंगे और न ही अन्य को तम्बाकू के प्रयोग के लिये प्रेरित करेंगे। इस अवसर पराविधिक स्वंय सेवकगण द्वारा उपस्थित आये जनसामान्य, महिलायें, बच्चों आदि को शासन व नालसा द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं यथा अटल आवासीय विद्यालय, श्रमिक रजिस्ट्रेशन, बाल विवाह, बाल श्रम निषेध, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड विधवा पेंशन व नालसा हेल्पलाइन नम्बर 15100, 112, 1090, 1098, 1930 आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा पम्पलेट एवं अन्य प्रचार प्रसार सामग्री का भी वितरण निःशुल्क किया गया। कार्यक्रम में पराविधिक स्वयं सेवकगण श्रीमती नीरज सिन्हा, सत्य प्रकाश गोयल, अरविन्द पाठक, श्रीमती चेतना वार्ष्णेय ने सहभागिता की। उक्त सूचना नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज व पूर्णकालीन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा दी गयी है।