सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 द्वितीय चरण को सफल बनाने के लिए मीडिया कर्मियों की बैठक आयोजित

Sep 5, 2023 - 19:00
 0  16
सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 द्वितीय चरण को सफल बनाने के लिए मीडिया कर्मियों की बैठक आयोजित
Follow:

सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत प्रेस वार्ता आयोजित

 सीएमओ ने की अपील शत-प्रतिशत टीकाकरण कराए लोग

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 द्वितीय चरण को सफल बनाने के लिए मीडिया कर्मियों की बैठक आयोजित

नियमित टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों से करता है बचाव : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

कासगंज । जनपद में मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीएमओ चेम्बयर में प्रेसवार्ता आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से सहयोगी संस्थाओं के सहयोग लेकर नियमित टीकाकरण सम्बन्धित जिला स्तरीय कार्यशाला उनके कार्यालय में आयोजित की गयी । इसमें मीडिया को बताया गया कि नियमित टीकाकरण बारह प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है । इस संदेश को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि मीडिया भी टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी। सीएमओ ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि 11 से 16 सितम्बर तथा 9 से 14 अक्टूबर तक संचालित होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में टीकाकरण कराए। इसके बाद द्वितीय एवं तृतीय चरण में छूटे हुए 0-5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए।

 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने कहा कि जिले में 7 से 12 अगस्त तक संचालित हुए प्रथम टीकाकरण अभियान की भांति 11 से 16 सितम्बर तथा 9 से 14 अक्टूबर तक संचालित होने वाले द्वितीय एवं तृतीय चरण में भी रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन जिला अस्पताल सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं टीकाकरण हेतु निर्धारित सत्र स्थल पर यह सभी टीके लगाए जाते हैं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि टीका बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों (टीबी, पोलियो, डायरिया, निमोनिया, काली खांसी, गलाघोंटू, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, खसरा एवं रूबेला आदि) से सुरक्षा कवच प्रदान करेंगा। टीकाकरण कराने से बच्चों को दर्द व बुखार हो जाता है जिससे घबराने की ज़रूरत नहीं है। टीका लगने के बाद एएनएम द्वारा दी जाने वाली दवा बच्चे को खिलाएं जिससे बच्चे को बुखार व दर्द नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिले में डिफ्थीरिया संक्रमण फैल रहा है।

इसलिए वह सभी जनपदवासियों से अपील की है कि अपने बच्चों को डिफ्थीरिया से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। इस दौरान मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ देवेंद्र वार्ष्णेय, एसीएमओ डॉ. मनोज शुक्ला, डिप्टीसीएमओ डॉ. कुलदीप, यूनिसेफ डीएमसी राजीव चौहान, बीएमसी जावेद, अमित कुमार मौजूद रहे।

मिशन इंद्रधनुष प्रथम चरण प्रतिरक्षित बच्चे

पेंटा फर्स्ट लक्षित =6082 पेंटा फर्स्ट प्रतिरक्षित बच्चे =3734 पेंटा द्वितीय लक्षित =5522 पेंटा द्वितीय के प्रतिरक्षित बच्चे =3267 पेंटा तृतीय लक्षित =5452 पेंटा तृतीय प्रतिरक्षित बच्चे =2766 एम. आर. प्रथम के लक्षित =7444 एमआर प्रतिरक्षित बच्चे =6840 एमआर द्वितीय लक्षित =7174 एमआर. द्वितीय प्रतिरक्षित =4972 कुल लक्षित गर्भवती =6670 कुल प्रतिरक्षित =6169 कुल लक्षित बच्चे= 31674 कुल प्रतिरक्षित बच्चे =21579 सघन मिशन इंद्रधुनुष द्वितीय के लिए लक्षित बच्चे पेंटा प्रथम लक्षित =5314 पेंटा द्वितीय लक्षित=4952 पेंटा तृतीय लक्षित=5137 एमआर प्रथम लक्षित =5880 एमआर द्वितीय लक्षित =5803 कुल लक्षित गर्भवती महिला=4508 कुल लक्षित बच्चे =27086

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow