कासगंज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रथम अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक हुई आयोजित।

Apr 10, 2024 - 17:58
 0  9
कासगंज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रथम अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक हुई आयोजित।
Follow:

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रथम अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक हुई आयोजित। 10 से 30 अप्रैल 2024 तक चलेगा घर-घर दस्तक अभियान। नालियों की साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, जल भराव, उथले हैण्डपम्पों पर लाल रंग के मार्क कराएं - जिलाधिकारी यू0पी ने ठाना है,संचारी रोगों को हराना है। कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं घर-घर दस्तक अभियान की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव अग्रवाल द्वारा बताया गया कि 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों की समन्वयता के साथ संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम/दस्तक अभियान व जन जागरूकता कार्यक्रम के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने के साथ-साथ वेक्टर वार्न डिजीज सहित अन्य संचारी रोगों की स्थिति, बचाव, उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं प्रयासों आदि में जनपद की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वयता बनाकर अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि संचारी रागों पर नियत्रंण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सम्बंधित विभागों को ग्रामीण स्तर पर ग्रास रूट लेवल पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि बीएसए, डीपीआरओ, डीपीओ सहित सम्बन्धित अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोग नियत्रंण/दस्तक अभियान के सफल बनाने की दिशा में कार्य करे। नालियों की साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, जल भराव, उथले हैण्डपम्पों पर लाल रंग के मार्क इत्यादि करायें साथ ही संचारी रोगों के प्रति जागरूकता हेतु स्कूलों में, सीएससी, पीएससी, पंचायत भवनों में पम्पलेट बटवायें एवं लगवायें साथ ही परिवारों को शौचालय का प्रयोग करने हेतु जागरूक करें। सुअर पालकों को संचारी रोगों के बारे में अवगत कराते हुये उन्हें जागरूक करें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी एवं आगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा घर-घर जाकर दिमागी बुखार रोगियों को चिन्हित करना एवं उनको तेज बुखार होने पर 102/108 एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी सीएचसी/पीएचसी पर भेजने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीम दस्तक देगी। ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधानों तथा निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के प्रति बच्चों महिलाओं आदि को घर-घर दस्तक देकर जागरूकत करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने जनपद में संचारी रोगो के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव अग्रवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मलेरिया अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो