कासगंज डी एम ने विद्यालय वाहनों में जीपीएस सिस्टम, स्पीड गवर्नर, सी0सी0टी0वी कैमरा, फर्स्टएड बॉक्स, फायर सेफ्टी व अन्य सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों के लगाये जाने के दिशा निर्देश दिये।
स्कूली वाहनों की फिटनेस एवं उनके ड्राइवरों का चरित्र प्रमाणपत्र करायें चैक-जिलाधिकारी
विद्यालय वाहनों में जीपीएस सिस्टम, स्पीड गवर्नर, सी0सी0टी0वी कैमरा, फर्स्टएड बॉक्स, फायर सेफ्टी व अन्य सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों के लगाये जाने के दिशा निर्देश दिये।
कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा के साथ जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जनपद के समस्त विद्यालय वाहनों के फिटनेस, परमिट, बीमा व वाहन चालकों के वैद्य लाईसेंस के संबंध में समीक्षा करते हुये स्कूल वाहनों का संचालन करने हेतु महिला चालकों को बढ़ावा दिये जाने के संबंध में विचार विमर्श किया। स्कूल बसों में यथा सम्भव महिला स्टाफ एटेन्डेन्ट की ड्यूटी सुनिश्चित कराने के संबंध में निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को स्कूल में वाहन न लाने दें। ऐसे अवयस्क बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर 3 वर्ष तक की सजा तथा अभिभावकों पर 25 हजार रू0 तक का जुर्माना लग सकता है। ऐसे बच्चों का 25 वर्ष की आयु तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इन नियमों को स्कूलों की बाउण्ड्री पर पेंट करा दें तथा चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैक्सी भी लगवाई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त स्कूली वाहनों की फिटनेस के साथ ही उनके ड्राइवरों का चरित्र प्रमाण पत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस का भी सत्यापन किया जाये। उन्होंने विद्यालय वाहनों में अधिक क्षमता से अधिक बच्चे न ढोये जाने के निर्देश दिये। जनपद में विद्यालय वाहन चालकों एवं एटेण्डेन्टकों के डेस कोड के निर्धारित कर उनका अनुपालन कराया जाये। वाहन चालक को वर्दी में रहने के लिये निर्देशित किया जाये। उन्होंने सभी विद्यालय वाहनों में जीपीएस सिस्टम, स्पीड गवर्नर, सी0सी0टी0वी कैमरा, फर्स्टएड बॉक्स, फायर सेफ्टी व अन्य सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों के लगाये जाने के दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त स्कूली वाहनों की फिटनेस अवश्य चैक की जाये। बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। अनफिट स्कूली वाहनों को प्रतिबंधित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। स्कूलों के आसपास सड़कों पर संकेत चिन्ह अवश्य लगवाये जायें। यातायात नियमों का पालन कराने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाये। खतरनाक ढंग से ड्राइविंग करने, रांग साइड गाड़ी चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, शराब पीकर नशे की हालत में वाहन चलाने, ओवर स्पीड पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। युवाओं और छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाये। बैठक में एआरटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।