पर्यटक सॉख्यिकीय सर्वेक्षण हेतु विकास भवन सभागार में हुआ बैठक का आयोजन

Aug 29, 2024 - 20:15
 0  10
पर्यटक सॉख्यिकीय सर्वेक्षण हेतु विकास भवन सभागार में हुआ बैठक का आयोजन
Follow:

पर्यटक सॉख्यिकीय सर्वेक्षण हेतु विकास भवन सभागार में हुआ बैठक का आयोजन

एटा । मुख्य विकास अधिकारी डा0 अवधेश कुमार बाजपेयी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में पर्यटक सॉख्यिकीय सर्वेक्षण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। उन्होनें कहा कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा उ०प्र० की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाये जाने के क्रम में उ0प्र0 सरकार द्वारा जून-2024 में Surveys for tourism industry private hotels and Restaurants to assess their contribution to GSP के अन्तर्गत प्रथम चरण का Sample Survey उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में कराया गया था।

जिसके परिणाम स्वरूप उ0प्र0 में 247 पर्यटक स्थलों का द्वितीय चरण के सर्वे के लिये चयन किया गया है। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के संयुक्त तत्वाधान में नई मेथोलोजी के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों एवं महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों (टिकटेड एवं नान टिकटेड) पर भ्रमणार्थ आन वाले घरेलू एवं विदेशी पर्यटक की पर्यटक सांख्यिकीय की गणना हेतु Sample सर्वे किया जाना है।

 जिसमे पर्यटन विभाग एवं नियोजन विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेश में पहली बार पर्यटन उद्योग में पर्यटक स्थलों, होटल्स, रेस्टोरेन्ट, धर्मशाला, लॉज, गेस्ट हाउस होमस्टे पेईंग गेस्ट हाउस एवं ढावे इत्यादि का संकलन राज्य उत्पाद (GSDP) gross state Domestic Product में योगदान हेतु वृहद नमूना सर्वेक्षण द्वितीय चरण दिनांक 01 सितम्बर, 2024 से 31 अगस्त, 2025 तक (एक वर्ष) में किया जाना है। यह सर्वे विशेष रूप से बनाये गये ऐप के माध्यम से किया जाना है।

उन्होनें समस्त संबंधित अधिकारियों एवं पर्यटन व्यवसाय से जुडे होटल, लॉज मालिकों, ट्रेवल ऐजेन्ट आदि को संबोधित करते हुये कहा कि उक्त सर्वेक्षण हेतु आप अपने स्तर से इसका प्रचार-प्रसार एवं सहयोग प्रदान कर सर्वेक्षण को सफल बनाने में अपना योगदान दें। इसके लिये जनपद में प्रथम चरण में चयनित पर्यटक स्थल कैलाश मन्दिर एवं पटना पक्षी विहार में प्रवेश द्वार एवं रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं अन्तरजनपदीय सीमाजों पर स्थित मार्ग के प्रवेश एवं निकास स्थल, होटल, रेस्टोरेन्ट, धर्मशाला, लॉज, गेस्ट हाउस होम स्टे, पइंग गेस्ट हाउस एवं ढाबों इत्यादि विश्राम स्थलों में आने वाले घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों की Sample Survey आधारित गणना एवं फूड एण्ड वेवरेजेज इकाईयों की गणना की जानी है।

 उक्त Sample सर्वेक्षण के द्वितीय चरण में सभी विभागों जैसे-ए०एस०आई०, जी०एस०टी० सेस, फूड, आन-लाइन ट्रेवल एग्रीगेटर, लेबर श्रम विभाग, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि के भी संकलित डाटा की आवश्यकता होगी, जिसमें आपक सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि यह कार्य महत्वपूर्ण है क्योकि इसमें न केवल पूरे उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की आमद और पर्यटकों के लिये विभिन्न सुविधाओं की स्पष्ट तस्वीर आयेगी बल्कि पहचाने गये मुख्य आकर्षण विन्दुओं के करीब भी पहुंचा जा सकेगा।

 इसके अलावा आपका योगदान उत्तर प्रदेश को पर्यटकों के लिये स्वर्ग बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा और उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के मील के पत्थर को तेजी से हासिल करने में मदद करेगा। बैठक के दौरान क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी हेमन्त शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार, रेखा मिश्रा श्रम प्रर्वतन अधिकारी, क्षे़त्रीय अधिकारी वन विभाग जलेसर, वाणिज्य कर अधिकारी सहित जनपद के होटल, लॉज के स्वामी एवं ट्रेवल ऐजेन्ट आदि उपस्थित रहें।