चाची भतीजे से कर बैठी प्यार और फिर भतीजे ने करदी सारी हदें पार
चाची भतीजे से कर बैठी प्यार और फिर भतीजे ने करदी सारी हदें पार
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के कलौंदा गांव में आधी रात को घर में घुसकर विधवा महिला की हत्या कर दी गई। हत्या पड़ोसी युवक ने की. वह रिश्ते में महिला का भतीजा था।
पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी शाहरुख खान शादीशुदा है. आरोपी और महिला के बीच में पिछले 3-4 साल से अवैध संबंध थे। महिला किसी और से भी बातचीत करने लगी, यही बात आरोपी को नागवार गुजरी और उसने हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, नरगिस (32) नाम की विधवा महिला और शाहरुख के बीच काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
नरगिस किसी अन्य व्यक्ति से बात करने लगी, तो शाहरुख ने उसे मना किया. नरगिस नहीं मानी तो वह आगबबूला हो गया। रात में नरगिस के घर पहुंचा और हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. आधी रात हुए हत्याकांड से हड़कंप मच गया. हत्या के समय मृतिका की सास भी घर पर थी। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया, 'रात करीब एक बजे महिला की हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया है कि शाहरुख नाम के युवक ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। मृतिका रिश्ते में चाची थी. जांच में सामने आया है कि शाहरुख शादीशुदा है. मृतका और आरोपी के बीच प्रेम संबंध थे।