प्रधान शादी का झांसा देकर होटलो में लेजाकर करता रहा युवती का योन शोषण

प्रधान शादी का झांसा देकर होटलो में लेजाकर करता रहा युवती का योन शोषण

Nov 12, 2024 - 13:07
 0  697
प्रधान शादी का झांसा देकर होटलो में लेजाकर करता रहा युवती का योन शोषण
Follow:

उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर वली के ग्राम प्रधान की शर्मनाक करतूत उजागर हुई है। जहाँ ग्राम प्रधान ने थानाक्षेत्र के ही एक गांव की युवती को शादी के झांसे में लेकर चार सालों तक उसका शारीरिक शोषण किया और जब युवती ने प्रधान से शादी करने का दबाव बनाया तो उसे दुत्कार दिया।

जिसके बाद युवती के तहरीर पर थाना देहात कोतवाली में नरायनपुर वली के प्रधान रानू शुक्ला के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है वहीं धमकी देने के आरोप में उसके भाई सुशील शुक्ला व एक रिश्तेदार जीतेन्द्र पांडेय को भी आरोपी बनाया गया है। मामले में युवती का आरोप है कि प्रधान रानू शुक्ला ने पहले उसे शादी के झांसे में लिया और बाद में चार सालों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। लेकिन जब बात शादी करने की आई तो आनाकानी करने लगा। इतना ही नहीं समझौता करने के नाम पर बीते 8 नवंबर को लखनऊ ले जाकर पूरी रात शारीरिक शोषण करता रहा व दूसरे दिन शादी करने के लिए साफ तौर से इंकार करते हुए वापस लाकर गोंडा के कोतवाली देहात के गेट पर छोड़ दिया।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान का सत्तासीन पार्टी के नेताओं से गहरा सम्बन्ध है जिसका धौस दिखाकर आरोपी रानू शुक्ला कहता है कि उसका कोई कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता। उलटा पीड़िता के भाई को संगीन मामलों मे फंसा देने की धमकी भी दे रहा है। युवती का आरोप ये भी है कि शिकायत करने की बात पर ग्राम प्रधान के भाई व उसके रिश्तेदार ने भी उसको धमकी दी है। वहीं पीड़िता के तहरीर पर थाना कोतवाली देहात में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।