डॉ.पुनेश समदर्शी ने की यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण

Oct 20, 2024 - 09:08
 0  23
डॉ.पुनेश समदर्शी ने की यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण
Follow:

डॉ.पुनेश समदर्शी ने की यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कासगंज/ एटा के कस्बा मारहरा में स्थित गाँव मोहनसती निवासी युवा साहित्यकार डॉ.पुनेश समदर्शी ने जून-2024 की यूजीसी नेट परीक्षा हिन्दी विषय में उत्तीर्ण की है,उन्हें कुल 300 में से 165.56 अंक प्राप्त हुए हैं| डॉ.पुनेश समदर्शी ने अपनी इस सफलता का श्रेय ज्ञान के प्रतीक भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बौधिसत्व बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर,गुरुजनों,परिवारजनों,मित्रों व शुभचिंतकों को देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होना है| डॉ.पुनेश समदर्शी की इस सफलता पर सभी गुरुजनों,परिवारजनों,मित्रों व शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है|

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो