मोहनपुरा में हुआ बड़ा हादसा, पीला मिट्टी खोदने गई महिलाओं के ऊपर गईं धाय ,तीन महिला सहित एक लड़की की मौत।

Nov 13, 2024 - 18:26
 0  20
मोहनपुरा में हुआ बड़ा हादसा, पीला मिट्टी खोदने गई महिलाओं के ऊपर गईं धाय ,तीन महिला सहित एक लड़की की मौत।
Follow:

मोहनपुरा में हुआ बड़ा हादसा, पीला मिट्टी खोदने गई महिलाओं के ऊपर गईं धाय ,तीन महिला सहित एक लड़की की मौत।

 कासगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा गांव के पास राधा स्वामी सत्संग व्यास के निकट की घटना मिट्टी की ढाई गिरने से दबी लगभग एक दर्जन महिलाएं तीन महिला सहित एक लड़की की मौत Nh 530 b मथुरा बरेली निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा पुलिया के निकट से मिट्टी की धाय गिरने से आधा दर्जन से अधिक औरते व बच्चे दबे, सुबह निर्माणाधीन पुलिया के नीचे से पीला मिट्टी का खदान करने आए थे औरतें व बच्चे, जीआर कंपनी द्वारा नहीं किया गया था गड्ढे का कोई भी सुरक्षा उपाय, जेसीबी से स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन घायलों को निकालने में जुटा, गंभीर अवस्था में घायल आधा दर्जन औरतों व दो बच्चे को सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल में कराया भर्ती,भर्ती लोगों का गंभीर अवस्था में इलाज जारी, अभी और लोगों की दबे होने की आशंका, मौके पर जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक मय पुलिस बल के साथ

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो