राहुल गंगवार अपना दल एस के कानपुर मंडल के क्षेत्रीय महासचिव बनाऐ गये

Sep 4, 2024 - 08:13
 0  41
राहुल गंगवार अपना दल एस के कानपुर मंडल के क्षेत्रीय महासचिव बनाऐ गये
Follow:

राहुल गंगवार अपना दल एस के कानपुर मंडल के क्षेत्रीय महासचिव बनाऐ गये

फर्रुखाबाद। जनपद के निवर्तमान जिला अध्यक्ष राहुल गंगवार को अपना दल एस का जिले में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी द्वारा ईनाम स्वरूप महत्व पूर्ण जिम्मेदारी देते हुए अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कानपुर मंडल का क्षेत्रीय महासचिव बनाए जाने की घोषणा की।

 पार्टी द्वारा राहुल गंगवार के क्षेत्रीय महासचिव बनाऐ जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हे बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया, उनके समर्थकों ने उन्हे फोन ब सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां भेजना शुरु कर दिया है,ज्ञात हो कि राहुल गंगवार के नेतृत्व में ही कायमगंज विधान सभा से अपना दल एस की विधायक डा.सुरभि ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी राहुल गंगवार की गिनती जिले के तेजतर्रार युवा नेताओं में होती है ।

राहुल गंगवार दवे,कुचले,वंचितों,शोषितों की आवाज बुलंद करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं राहुल गंगवार जिले के युवाओं में विशेष स्थान रखते हैं, वहीं राहुल गंगवार ने कहाकि उन्हे जो जिम्मेदारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सौंपी गई है उसमें केंद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल, पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल विनोद गंगवार,कायमगंज विधान सभा से विधायक डा.सुरभि, डा.अजीत गंगवार और जिले की समस्त कार्यकारिणी के सहयोग से और जिले में निवास करने वाले सभी राष्ट्रीय,प्रदेश पदाधिकारियों के सहयोग से यह जिम्मेदारी मिली है।

उसका बह बखूबी निर्वहन करने का कार्य करेंगे,उन्हें बधाई शुभकामनाएं देने बालों में मुख्य रूप से कायमगंज की लोकप्रिय विधायिका डा.सुरभि,विश्व प्रकाश चतुर्वेदी एडवोकेट, अंबर गंगवार,देव गंगवार,मधु गंगवार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ब पदाधिकारियों के अलाबा क्षेत्रीय लोगों ने भी बधाईयां प्रेषित कीं।