5 दिन पूर्व टैक्सी कार बुक कर लूटने की घटना का सफल अनावरण, तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Aug 9, 2024 - 10:21
 0  61
5 दिन पूर्व टैक्सी कार बुक कर लूटने की घटना का सफल अनावरण, तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Follow:

एटा । थाना पिलुआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 05 दिन पूर्व टैक्सी कार बुक कर लूटने की घटना का सफल अनावरण, तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार।

एक साथी पैर में गोली लगने से घायल, मौके एवं जामातलाशी से लूटी हुई कार, एक अवैध तमंचा 03 जिंदा व 01 खोखा कारतूस, 2000 रुपए नगदी तथा एक बिना नंबर की बाइक बरामद। घटना का विवरण - दिनांक 03.08.2024 को थाना पिलुआ पर कम्मोद सिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी संतनगर पार्वतीपुरा थाना बाह जनपद आगरा द्वारा सूचना दी गई कि वह अपनी एर्टिगा गाड़ी संख्या एचआर 67 ई 4818 को UBER कंपनी में बुकिंग में चलाता है।

दिनांक 02.08.2024 को समय करीब 22.00 बजे 04 लोगों ने नोएडा से एटा के लिए 5000 रुपए में ऑनलाइन बुक किया था और रास्ते में जेवर के पास खाना खाया, और श्याम फीलिंग स्टेशन से आगे उल्टी करने के बहाने गाड़ी को रुकवाकर मारपीट कर गाड़ी की पीछे की सीट पर बैठा लिया तथा उसे थाना पिलुआ क्षेत्र के ग्राम गुलाबपुर के पास उतारकर कर उसके दो मोबाइल, 6000 रुपए और गाड़ी छीनकर भाग गए।

प्रकरण में थाना पिलुआ पर मुअस- 104/24 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी का विवरण - दिनांक 09.08.2024 को थाना पिलुआ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त अभियोग से संबंधित एक अभियुक्त सुन्ना नहर के पास ग्राम बंथल को जाने वाले रास्ते के पास बाइक से घूम रहा है और आज रात्रि में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

इस सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तगण की खोजबीन में नहर पर पहुंच कांबिंग की जा रही थी तभी वंथल पुल की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। रोकने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पर फायर किया गया तो अभियुक्त आकाश मौर्या पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम मदोना उर्फ पाटपुरागंज थाना अलीगंज जनपद बरेली के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको स्थानीय पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया है।

स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल एवं अभियुक्त आकाश की जामा तलाशी से एक अवैध तमंचा, 03 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर 2000 रुपए नगद एवं 01 बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा दिनांक 02.08.2024 को थाना पिलुआ क्षेत्रांतर्गत एर्टिगा कार चालक के साथ हुई गाड़ी लूट की घटना में अपने साथियों के साथ शामिल होना स्वीकार किया गया है।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके अन्य दो साथी लूटी हुई गाड़ी को लेकर बेचने की फिराक में हैं जोकि निधौली रोड पर घूम रहे हैं, पिलुआ पुलिस द्वारा इस सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर दो अभियुक्तों अरबाज तथा सूर्यप्रताप को निधौली पुठिया राजमार्ग से नगला दिलीप जाने वाले रास्ते से समय करीब 08.05 बजे लूटी हुई अर्टिगा कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया है।

प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नोट:- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा घटना में अपने अन्य साथियों की संलिप्तता भी बताई गई है, जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है। बरामदगी - 1. लूटी हुई एर्टिगा कार 2. 01 तमंचा 03 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर 3. एक बिना नंबर मोटरसाइकिल(स्प्लेंडर) 4. 2000 रुपए नगद 5. 02 मोबाइल

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता - 1. आकाश मौर्या पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम मदोना उर्फ पाटपुरागंज थाना अलीगंज जनपद बरेली 2. अरबाज पुत्र इरसाद निवासी बनखड़िया थाना बिछवा जनपद मैनपुरी। 3. सूर्य प्रताप सिंह निवासी मुड़िया सतासी थाना बजीरगंज जनपद बदायूं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम - 1. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह 2. हैका हरेन्द्र सिंह 3. उनि अनिल कुमार यादव 4. का अभिषेक कुमार 5. उनि अमन सिंह 6. का नितिन कुमार 7. उनि अक्षय सिवाच 8. का अनुज कुमार 9. उनि अश्वनी कुमार 10. चालक हैका दिलीप कुमार 11. हैका दीपेन्द्र सिंह