एटा पुलिस ने दुकान से चोरी के 13 मोबाइल सहित 3 शातिर गिरफ्तार

Jun 9, 2024 - 18:47
 0  28
एटा पुलिस ने दुकान से चोरी के 13 मोबाइल सहित 3 शातिर गिरफ्तार
Follow:

एटा - थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 07 दिन पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत मोबाइल विक्रेता की दुकान से हुई मोबाइल चोरी की घटना का सफल अनावरण। 03 शातिर चोर , चोरी किये गये 13 मोवाइल (कीमत करीब 3,50,000 रूपये) सहित गिरफ्तार।

घटना:– वादी अभिषेक गुप्ता पुत्र स्व0 ओम प्रकाश गुप्ता निवासी बस स्टैण्ड के पास ईदगाह के सामने जीटी रोड थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा सूचना दी कि दिनांक 02.05.24 को उनके रेड़मी मोबाइल की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा 13 नए मोबाइल द्वारा चोरी कर लिए गए थे । इसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 246/2024 धारा 379/411 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी एवं अनावरण:– दिनांक 08.6.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शीतलपुर ब्लाक के सामने से उक्त घटना में प्रकाश में आए तीन अभियुक्तगण को समय करीब 21.30 बजे चोरी किए गए 13 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

महत्वपूर्ण बिन्दु - 1. गिरफ्तार अभियुक्तगण जनपद एटा के मूल निवासी है जो इस प्रकार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। 2. गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछताछ से ज्ञात हुआ है कि ये लोग मोबाइल चोरी कर अज्ञात लोगो को सस्ते दामों पर मोवाइल बेचने एवं नये मोवाइल के पार्ट निकाल कर विक्री कर अवैध रुप से धन अर्जित करते है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता - 1. शिवम राठौर पुत्र राजबहादुर राठौर निवासी पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा (उम्र करीब 22 वर्ष)

 2. सोनू यादव पुत्र राज कुमार यादव निवासी पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा (उम्र करीब 25 वर्ष)

3. रविन्द्र यादव पुत्र राज कुमार यादव निवासी पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा (उम्र करीब 27 वर्ष)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow