Kasganj news अमांपुर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Sep 1, 2023 - 21:15
Sep 4, 2023 - 14:49
 0  70
Kasganj news अमांपुर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
Follow:

 अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 31.08.2023 को थाना अमांपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 214/23 धारा 506/342/376/392 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट में वांछित 01 शातिर अभियुक्त सुधीर कुमार गौतम पुत्र अमर सिंह नि0 ग्राम देवरी थाना अमांपुर जनपद कासगंज को अमांपुर रोड पर ग्राम नगला चिन्ती मोड पर यात्री प्रतीक्षालय से समय करीब 15.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –* 

• सुधीर कुमार गौतम पुत्र अमर सिंह नि0 ग्राम देवरी थाना अमांपुर जनपद कासगंज । 

*पुलिस टीम –* 

• उ0नि0  विशेश्वर सिंह प्रभारी थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।

 • है0का0 शैलेन्द्र कुमार थाना अमांपुर जनपद कासंगज ।

 • है0का0 अनिरूद्ध कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।

• का0 अमित कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज । 

• का0 सुभम बालियान थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो