दिल्ली NCR और UP के 25 जिलों में मौसम विभाग का हाईअलर्ट, होगी झमाझम बारिश और रहेगा अंधेरा
दिल्ली NCR और UP के 25 जिलों में मौसम विभाग का हाईअलर्ट, होगी झमाझम बारिश और रहेगा अंधेरा
IMD Alert : दिसंबर अंतिम सांसे ले रहा है. ऐसे में कड़ाके की ठंड ने भी दस्तक दे दी है। पिछले दो दिनों से सूर्य देव के दर्शन कम ही हुए हैं। लेकिन अगले एक हफ्ते के लिए बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि दिल्ली सहित वेस्ट यूपी में भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं। जिससे ठंड ज्यादा बढ़ जाएगी।
पूर्वानुमान के मुताबिक, इसी तरह एक बार फिर बारिश का रौद्र रूप देखने को मिलेगा। अगले कई दिनों में फिर से कई राज्यों में हैवी रेन होना बताया जा रहा है. जिसके चलते लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर होना पड़ेगा. महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार सहित कई राज्यों में आईएमडी ने अलर्ट घोषित किया है। उत्तराखंड के लिए मौसम वैज्ञानिकों ने यहां तक कहा है कि पूरे सप्ताह मौसम का रौद्र रूप दिखेगा. लोग घरों में कैद हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि 25, 26, 27 दिसंबर को बेहद डरावना बताया है। वहीं अन्य राज्यों के लिए भी इन्हीं तारीखों के आसपास बारिश की चेतावनी दी है. हालांकि ये भी कहा गया है कि ये बारिश मानसून की आखिरी बारिश होगी. इसके बाद फिर दूर तक बारिश की संभावना नहीं दिख रही है।
जानकारी के मुताबिक , "उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं. इसकी वजह से आगामी 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। आपको बता दें कि गुजरात, महाराषट्र, बिहार, असम, उत्तराखंड, दिल्ली, वेस्ट यूपी सहित कई अन्य राज्य भी हैं। जहां बारिश बताई जा रही है. उत्तर प्रदेश के बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर के साथ गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, मैनपुरी, इटावा इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गय़ी है. यही नहीं लॉकडाउन जैसे हालात देखने की सलाह दी है।