UP News : बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता मेडम, 50 हजार लिए आपके पेशकार ने

UP News : बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता मेडम, 50 हजार लिए आपके पेशकार ने

Sep 22, 2024 - 19:57
 0  303
UP News : बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता मेडम, 50 हजार लिए आपके पेशकार ने
Follow:

UP News : लखनऊ। सदर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर मंडलायुक्त जनसुनवाई कर रही थीं।

इसी बीच अधिवक्ता प्रवीण कुमार शुक्ला पहुंचे और तहसील प्रशासन पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया।वे बोले, मैडम बिना रिश्वत लिए कर्मचारी काम नहीं करते। धारा 34 की अपील के लिए पत्रावली एसडीएम कोर्ट में आवेदन किया था। तत्कालीन सदर तहसील के पेशकार निर्भय सिंह ने स्टे व पक्ष में आदेश कराने का आश्वासन देकर एसडीएम के नाम पर 50 हजार रुपये रिश्वत ली। मामले को लेकर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने नाराजगी जताई।

अधिवक्ता ने यह भी कहा कि पेशकार अब रुपये वापस नहीं कर रहा है और वर्तमान में मलिहाबाद तहसील में तैनात है। इस पर मंडलायुक्त ने तुरंत एडीएम प्रशासन को फोन मिलाया। उन्होंने तहसील सदर व मलिहाबाद के एसडीएम से आरोप पत्र लेकर निर्भय सिंह को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान रोहित वर्मा ने बताया कि दाखिल वरासत वाद को लेखपाल जानबूझकर अस्वीकृत कर दे रहे हैं।

आरोप लगाया कि पैसों की उगाही न हो पाने से वरासत वाद को निरस्त कर न्यायालय में भेज दिया जाता है। इससे वादकारियों व अधिवक्ताओं को समस्या होती है। इस पर मंडलायुक्त ने वरासत संबंधित प्रकरण लंबित रखने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। तहसील दिवस रजिस्टर देखने पर मंडलायुक्त को पता चला कि कानूनगो राजेश चंद्र ने शिकायतों में गलत आख्या लगा दी है। मंडलायुक्त ने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं, अनीता वर्मा ने बताया कि विधवा पेंशन (पारिवारिक लाभ योजना) को लेकर कई बार सुपरवाइजर मीरा को प्रार्थना पत्र दिया, पर सुनवाई नहीं हुई।

इस पर मंडलायुक्त ने सुपरवाइजर के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बख्शी का तालाब तहसील में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सुनवाई की। उनके सामने कुछ अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में चैंबर बनाए जाने को लेकर विरोध किया। परिसर में अवैध निर्माण की शिकायत की। यह सुनकर नाराज हुए डीएम ने एसडीएम को फटकार लगा दी और तत्काल कब्जे गिराने के लिए कहा। रसूलपुर सादात निवासी राम बालक व अन्य का 1998 में पट्टा हुआ था। इनके आवंटन के कागजात तो मिल गए, पर खतौनी पर नाम नहीं चढ़ा।

आरोप है कि लेखपाल खतैानी में नाम नहीं दर्ज कर रहे। पीड़ित तीन साल से चक्कर लगा रहे हैं। डीएम के सामने देवरी रुखारा गांव में अवैध निर्माण ढहाने के आदेश के बावजूद कार्रवाई न होने की शिकायत पहुंची। फरियादी कन्हैयालाल ने कहा, 20 बार शिकायत की जा चुकी है। इस पर डीएम ने एसडीएम को कोर्ट के आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए। डीएम ने तहसील में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत चलाए जा रहे अभियान का शुभारंभ किया। छह माह के रुद्रांश को खीर खिलाकर और दो साल की पीहू के जन्मदिन पर केक कटवाया। मलिहाबाद तहसील में कसमंडी कलां के रामकिशोर ने अंत्योदय कार्ड के लिए बार-बार दौड़ाए जाने की शिकायत की।

बताया कि लगभग एक वर्ष पहले सड़क हादसे में 70 प्रतिशत विकलांग हो गए थे। कई बार शिकायत की, पर कोई अनुदान नहीं मिला। सरोजनीनगर तहसील में माती के रामकुमार ने पैतृक जमीन पर कब्जे की शिकायत की। बोले, 20 बार तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दे चुका हूं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।