चुनाव के समय पर खराब रोड ठीक काराएं नेता जनता का मुद्दा रोड नहीं तो वोट नहीं

Apr 13, 2024 - 16:18
 0  171
चुनाव के समय पर खराब रोड ठीक काराएं नेता जनता का मुद्दा रोड नहीं तो वोट नहीं
Follow:

चुनाव के समय पर खराब रोड ठीक काराएं नेता जनता का मुद्दा रोड नहीं तो वोट नहीं

अलीगढ़। वर्तमान समय में पूरे उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं जिसमें प्रत्येक जिला के नेता लोकसभा चुनाव में सक्रिय हैं और मेहनत में जुटे हुए हैं चुनावी मुद्दे को नजर रखते हुए कामसहाय नगला निवासी पुष्पेंद्र यादव मोबाइल कम्युनिकेशन सेंटर हरदोई ने बताया हरदोई से दत्ताचोली रायपुर प्यावली मार्ग पूरी तरह जर्जर है पिछले पंचवर्षीय में ही रोड नया बना था लेकिन तीन-चार वर्षो में ही टूट गया।

 दीनापुर निवासी हिरदेश यादव ने बताया सांकरा से रामघाट मार्ग पूरी तरह जर्जर है टेंपो ऑटो को पलटने का डर लगता है और गर्भवती महिलाओं को इस तरह के रोड पर ले जाया भी नहीं जा सकते अनिल क्रांतिकारी ने बताया लहरा सलेमपुर अंबेडकर पार्क रोड पूरी तरह छटग्रस्त है स्कूल आने-जाने वाले छात्रों को परेशानी होती है और आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

अजवाइन ढेर निवासी सत्यवीर यादव ने बताया अभयपुर मार्ग अजवाइन ढेर से काके वेगपुर के लिए कच्चा रास्ता है जिसको पक्का कराया जाए जिससे लोगों को सुरक्षा मिल सके राजमऊ दादों मार्ग भी पिछली 2 वर्ष पहले ही नया रोड बना था ।

लेकिन 2 वर्ष में ही उखड़ गया रोड बनते समय किसान कामगार मोर्चा अध्यक्ष अनिल कुमार ने रोड का बहिष्कार किया था लेकिन ठेकेदारों ने मिली भगत से रोड में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जिसका किसान कामगार मोर्चा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ ने विरोध किया था

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow