कासगंज यातायात नियमों का उल्लंघन करने 07 टैम्पो को सीज किया गया।

Mar 13, 2024 - 18:20
 0  25
कासगंज यातायात नियमों का उल्लंघन करने 07 टैम्पो को सीज किया गया।
Follow:

जनपद कासगंज पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में आज दिनांक 13.03.2024 को समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए यातायात प्रभारी कासगंज द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने एवं अनाधिकृत रूप से तिराहा चौराहों पर सवारी बिठाने एवं मार्ग अवरूद्ध करने के क्रम में कस्बा सोरों में सहावर गेट फाटक एवं कस्बा अमांपुर में कासगंज तिराहे पर भीड़ लगाकर खड़े होने वाले टेम्पों (थ्रिव्हीलर) के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 07 टेम्पों को सीज किया गया तथा गलत दिशा में वाहन चलाने, तिराहे व चौराहे पर खड़े होकर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बन्ध में वाहन चालको एवं टेम्पो चालकों हिदायत दी गयी है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो