Ajab Gajab Shadi : मौलबी की पत्नी निकली मर्द, शादी के बाद नहीं खोलने देती कपड़े
Ajab Gajab Shadi : शादी को लेकर लोगों के कई सारे अरमान होते हैं, क्योंकि इस कदम के बाद दो लोगों की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।
Rajsthan : दोनों साथ जीने साथ मरने की कसमें खाते हैं और जीवन की नई शुरुआत करते हैं, लेकिन कभी-कभी शादी किसी के लिए डिजास्टर भी साबित हो सकती है। ऐसा ही कुछ एक मौलवी के साथ हुआ।
दरअसल अफ्रीका के एक मौलवी ने कई अरमानों के साथ धूमधाम से निकाह किया, लेकिन शादी के दो सप्ताह बाद जब पत्नी की सच्चाई सामने आई तो हर कोई दंग रह गया। 27 साल के शेख मोहम्मद मुतुम्बा जो कि मस्जिद के मौलवी भी हैं ।
उन्होंने अपने एक रिश्तेदार के सुझाई एक लड़की से शादी की और शादी में उसने ससुराल पक्ष को दो बकरियां, दो बोरियां चीनी, एक पेटी नमक और एक कुरान की किताब भी दी. शादी के बाद जब शेख अपनी बेगम को लेकर घर आया तो उसकी पत्नी ने उसके कपड़े नहीं उतारने दिए. ऐसे में शेख को लगा कि शायद वह शरमा रही है, ऐसे करते-करते दो सप्ताह गुजर गए।
मर्द निकली पत्नी शादी के दो सप्ताह बाद खुलासा हुआ कि शेख मोहम्मद की पत्नी असल में एक मर्द है, यह जानने के बाद ना सिर्फ शेख मोहम्मद के होश फाख्ता हो गए बल्कि जिसने भी यह खबर सुनी वह हैरान रह गया। इस खुलासे के बाद शेख मोहम्मद को मस्जिद की ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया गया. शेख मोहम्मद का कहना है कि उसे उसकी पत्नी के मर्द होने की भनक तक नहीं लगी।
शेख मोहम्मद के मुताबिक शादी के दो सप्ताह बाद भी पत्नी उसने दूरी बनाए रखती थी, उसे लगा कि शायद नई शादी हुई है तो वह शरमा रही होगी । लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी। ऐसे हुआ खुलासा शेख मोहम्मद की पत्नी एक मर्द है इसका खुलासा भी बेहद दिलचस्प अंदाज में हुआ. दरअसल शेख मोहम्मद की पत्नी को एक निकाह समारोह में चोरी करते हुए पकड़ा गया।
इस दौरान जब पुलिस ने उसकी तलाशी के लिए उसे छुआ तो पता चला कि असल में वह औरत नहीं मर्द है। इस खुलासे के बाद पत्नी ने बताया कि उसने आवाज बदलकर मौलवी शेख मोहम्मद से शादी की और उसका इरादा शेख मोहम्मद को लूटने का था। लेकिन उसे यह मौका मिलता उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बाद में इस मामले में पुलिस ने शेख मोहम्मद के रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया। हालांकि उसका कहना है कि उसे इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है।