अखिल भारतीय परिषद के कार्यकर्त्ताओ नें निकाली प्रभु श्री राम की शोभायात्रा।

Jan 23, 2024 - 06:10
 0  21
अखिल भारतीय परिषद के कार्यकर्त्ताओ नें निकाली प्रभु श्री राम की शोभायात्रा।
Follow:

अखिल भारतीय परिषद के कार्यकर्त्ताओ नें निकाली प्रभु श्री राम की शोभायात्रा। जनपद कासगंज के तहसील सहावर के क़स्बा अमांपुर में अखिल भारतीय परिषद के कार्यकर्त्ताओ नें निकाली प्रभु श्री राम झांकियों द्वारा शोभायात्रा जिसमे अखिल भारतीय परिषद के जिलाध्यक्ष नें आकर सभी कार्यकर्त्ताओ का झांकियो के साथ सहयोग किया लोगों का कहना हैं की यें हमारा शौभाग्य हैं की आज रामलला को पवित्र अयोध्या मंदिर में विराजमान कर दिया हैं भक्तों के अनुसार यें उनका शौभाग्य हैं कि अपने जीवन काल में ही रामलला को टेंट से पवित्र मंदिर में आज स्थान मिला और सभी भक्तों नें आज दीपावली का महोत्सव भी मनाया l जिसमे राघवेंद्र सिंह,विकास, नीतेश,गौरव, सानू, अनिल कुमार, रामवीर, कौशल आदि लोग उपस्थिति रहें l

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो