शिकोहाबाद: ज्ञानदीप स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. रजनी यादव को मिला भारत गौरव अवार्ड
शिकोहाबाद: ज्ञानदीप स्कूल की प्रबंधक डा. रजनी यादव को मिला भारत गौरव अवार्ड शिकोहाबाद। एसोसियेशन फार इकोनोमिक ग्रोथ कंपनी द्वारा शिक्षा. स्वास्थ्य और समाज सेवा से जुड़े लोगों को वियतनाम में सम्मानित कराया। दिल्ली की संस्था एसोसियेशन फार इकोनोमिक ग्रोथ द्वारा वियतनाम में जिले के ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री स्कूल की प्रधानाचार्या एवं प्रबंध निदेशक डा. रजनी यादव को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उनके द्वारा शिक्षा जगत और समाज सेवा के क्षेत्र में किए गये अपने बहुमूल्य योगदान के लिए प्रदान किया गया। डा. रजनी यादव ने अपने आवास पर जानकारी देते हुए बताया कि एसोसियेशन फार इकोनोमिक ग्रोथ कंपनी देश ही नहीं अन्य देशों के लोगों को इस तरह का मंच प्रदान कराती है। कार्यक्रम में भारत से 26 लोगों ने प्रतिभाग किया। शिकोहाबाद से शिक्षा और समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभानेवाली ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री स्कूल की प्रबंध निदेशक डा. रजनी यादव को भी सीबीएसई बोर्ड में अपनी अहम भागीदारी के लिए चयनित किया गया था।
जहां 15 नवंबर को इंडो-वियतनाम लीडरशिप समिटि कार्यक्रम का आयोजन हनोई वियतनाम में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने एसोसिएशन फॉर इकोनोमिक ग्रोथ डेवलपमेंट द्वारा भारत गौरव अवॉर्ड से डॉ. रजनी यादव प्रबंधक ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मौजूद कुछ खास लोग रहे सुश्री क्वीन, सीनियर इंटरनेशनल अफेयर्स डायरेक्टर, विक्टोरिया टूर प्राइवेट लिमिटेड, हनोई (वियतनाम) सुश्री डेलाउह, इंटरनेशनल अफेयर्स मैनेजर, इंटरनेशनल टूरिज्म सॉल्यूशंस (ITS), हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम) सुश्री शील, डायरेक्टर – इंटरनेशनल ऑपरेशंस, स्काईलाइन वियतनाम टूरिज्म, डा नांग (वियतनाम) माननीय डॉ. जुनमोनी देवी खौंड, डायरेक्टर ऑफ निरी 9 इंटरनेशनल, गुवाहाटी, असम माननीय डॉ. इंदिरा सेन सिंह, पूर्व IAS ऑफिसर, असिस्टेंट गवर्नर, रोटरी इंटरनेशनल, वाराणसी, उत्तर प्रदेश उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर डाइरेक्टर विक्टोरिया टूर प्राइवेट लिमिटेड वियतनाम के अलावा अन्य मंचासीन अतिथि उपस्थित रहे।