Kasganj news सिढ़पुरा पुलिस ने जुआ खेलते 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

Feb 17, 2025 - 19:38
 0  7
Kasganj news सिढ़पुरा पुलिस ने जुआ खेलते 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

सिढ़पुरा पुलिस ने जुआ खेलते 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 2500/- रूपये नकद व ताश गड्डी बरामद ।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 16.02.2025 की देर शाम थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा एटा-गंजडुण्डवारा रोड पर ग्राम खरगातीपुर के पास आम के बाग से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तगण 1. इन्तजार पुत्र इस्लाम 2. जाहिद पुत्र चमन 3. असफाक पुत्र नवीशेर 4. शमशाद पुत्र खजांची समस्त निवासीगण मौ0 इस्लामनगर थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 2500/- रुपये नकद एवं ताश गड्डी बरामद हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सिढ़पुरा पर मु0अ0सं0 050/2025 धारा 13 G Act (जुआ) पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो