लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी यूनिट कासगंज ने EVM एवं VVPAT के विरोध में डी एम कासगंज को दिया ज्ञापन

Feb 7, 2024 - 07:05
 0  14
लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी यूनिट कासगंज ने EVM एवं VVPAT के विरोध में डी एम कासगंज को दिया ज्ञापन
Follow:

लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी यूनिट कासगंज ने EVM एवं VVPAT के विरोध में दिया ज्ञापन

कासगंज आज दिनांक 06 फरवरी 2024 दिन मंगलवार दोपहर 12 बजे EVM एवं VVPAT बंद करने के विरोध में लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी जिला यूनिट कासगंज ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाध्यक्ष राजकपूर बौद्ध ने कासगंज डीएम को दिया ज्ञापन जिलाध्यक्ष बौद्ध ने कहा ईवीएम मशीन पर हमे भरोसा नहीं फिर चुनाव आयोग क्यों ईवीएम मशीन को जनता पर थोप रही है जबकि भारत का पड़ोसी देश भी ईवीएम मशीन को केवल शक के आधार पर वैन कर दिया लेकिन भारत का चुनाव आयोग ही क्यों ईवीएम मशीन को जनता पर थोपना चाहता है जबकि लोकतंत्र विश्वास के ऊपर ही टिका है अगर चुनाव आयोग ने ईवीएम मशीन को वैन कर वैलेट पेपर से चुनाव कराने की प्रक्रिया को सुरु नहीं किया तो किसी भी कीमत पर ईवीएम मशीन से चुनाव नहीं होने देंगे साथ ही ईवीएम मशीन को स्वीकार नहीं किया जाएगा भले तथा अन्य सभी लोगों ने ईवीएम मशीन का भारी विरोध जताया जिसमें उपस्थित मंडल उपाध्यक्ष सरिता बौद्ध,संरक्षक यसपाल गौतम,मीडिया प्रभारी विकास बाबू, रूम सिंह,उपेंद्र कुमार,सतीश कुमार एवं प्रेम कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो