स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण में पहुंचा पुष्टाहार विभाग
स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण में पहुंचा पुष्टाहार विभाग
*महेश वर्मा*
शमसाबाद। स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण में सभागार में पहुंचा पुष्टाहार विभाग स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षकों ने जताई नाराजगी मामला उच्च अधिकारियों तक सीडीपीओ को आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित छोड़ना पड़ा सभागार ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद के सभागार में लगभग 20 दिन से स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई बार में छे दिवसी ब्लॉक पियर एजुकेटेड प्रशिक्षण आकांक्षा यादव द्वारा कराया जा रहा था जिस प्रशिक्षण में 40 बच्चों ने मंगलवार को भाग लिया प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को लंच दिया गया था ।
किशोर और किशोरी खाना खा रहे थे इस दौरान पुष्टाहार विभाग के सीडीपीओ संजय सचान 199 आंगनबाड़ी केंद्र है जिसमें हार्ड कुक 154 बने हैं तो लगभग 154 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को लेकर सभागार में पहुंचे और सभागार में कम जगह पड़ने पर जमीन पर दरी डलवाकर आंगनबाड़ियों के साथ बैठक शुरू कर दी लंच के बाद प्रशिक्षण करने आए किशोर और किशोरिया के साथ स्वास्थ्य विभाग की आकांक्षा यादव सभागार में पहुंची तो इसी बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सरवर इकबाल ने बताया सीडीपीओ संजय सचान द्वारा ना तो कोई परमीशन लिया गया और ना ही कोई जानकारी दी गई आंगनबाड़ी कार्यकत्रि के साथ सभागार में पहुंचे जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण कराया जा रहा था।
इस मामले की शिकायत डी पी ओ से से की गई है उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है सीडीपीओ संजय सचान ने बताया की कभी परमिशन नहीं लिया गया था हमें यह जानकारी हुई है हम जल्दी पर चार्ज पर आए हैं इस समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गई थी उस समय सभागार खाली पड़ा था और आंगनबाड़ियों से राशन वितरण के बारे में जानकारी करने के लिए बैठक बुलाई थी।