कासगंज/अमापुर पुलिस ने 02 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।

Oct 5, 2023 - 07:18
 0  51
कासगंज/अमापुर पुलिस ने 02 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।
Follow:

अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना अमापुर पुलिस ने 02 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व चोरी 01 मोसा0 हीरो पैशन प्रो बरामद ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर राजू निषाद के नेतृत्व में दिनांक 03.10.2023 को थाना अमापुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 02 अभियुक्त गण 1. देवेन्द्र व 2. नरेश को मनफूल मोड बंबा पुलिया सहावर अमापुर रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 चोरी की 01 मोसा0 हीरो पैशन प्रो बरामद की है उक्त मोसा0 के कागजात मांगने पर अभियुक्त दिखाने में असमर्थ रहे । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना अमापुर मुअ0सं0 255/23 धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि व 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 1. देवेन्द्र पुत्र गंगा सिंह नि0 राजपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज 2. नरेश पुत्र हेत सिंह नि0 लोधीपुर थाना अमांपुर जनपद कासंगज बरामदगी विवरण- • 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर • 01 मोसा0 हीरो पैशन वाहन सं0 UP77C9056 पुलिस टीम- 1. प्र0नि0 प्रवेश राणा थाना अमापुर जनपद कासगंज । 2. उ0नि0 विकाश चन्द्र थाना अमापुर जनपद कासगंज । 3. हैका0 434 अनिरुद्ध कुमार थाना अमापुर जनपद कासगंज । 4. का0 83 शशांक दुबे थाना अमापुर जनपद कासगंज ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो