Kasganj news क्षेत्राधिकारी पटियाली संतोष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर हुए प्रोन्नत ।

Aug 9, 2025 - 21:07
 0  9
Kasganj news क्षेत्राधिकारी पटियाली संतोष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर हुए प्रोन्नत ।

जनपद में तैनात क्षेत्राधिकारी पटियाली संतोष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर हुए प्रोन्नत ।

 SP कासगंज अंकिता शर्मा एवं ASP कासगंज राजेश भारती द्वारा प्रतीक चिन्ह (अशोक स्तंभ) लगाकर प्रोन्नति की दी गयी बधाई ।

कासगंज पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार, जो कि वर्तमान में क्षेत्राधिकारी पटियाली के पद पर तैनात है, वर्ष 2010 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भर्ती हुए, माह अगस्त-2025 में पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है । प्रोन्नति आदेश के अनुक्रम में आज दिनांक 09.08.2025 को अंकिता शर्मा, पुलिस अधीक्षक कासगंज एवं राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिस उपाधीक्षक श्री संतोष कुमार को प्रतीक चिन्ह (अशोक स्तंभ) लगाकर प्रोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सहावर/ लाइन सुश्री शाहिदा नसरीन मौजूद रहीं

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो