RPSS की आवश्यक बैठक अमापुर में संपन्न हुई

Jul 24, 2025 - 21:35
 0  17
RPSS की आवश्यक बैठक अमापुर  में संपन्न हुई

आज अमापुर में राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ की बैठक हुई संपन्न

कासगंज आज दिनाक 24-7-2025 अमापुर में राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ की बैठक सुनील कुमार के आवास अमापुर एटा रोड नकाशे बाग के सामने अमापुर पर हुई जिसकी अध्यक्षता तन्मय टाइम्स के संपादक सन्मत बाबू जैन व संचालन पत्रकार सुनील कुमार द्वारा किया गया सर्व प्रथम हमारे साथी पत्रकार जलेसर से रवेंद्र जादौन के भतीजे के आस्कमिक निधन परमात्मा से आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण सांत्वना दी बैठक में तहसील, जिला,प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यकारिणी को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रेस को लोकतंत्र को चौथे स्तंभ का दर्जा दिलाने के लिए 01अगस्त से 14अगस्त 2025 तक महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रदेश के प्रत्येक जनपद में देने वाले ज्ञापन की रणनीति बनाई गई बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने ज्ञापन को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़ कर भाग लेने की शपथ ली राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद उर्फ बबलू चक्रवर्ती ने पत्रकारों की हर संभव मदद करने की घोषणा की आप पत्रकार समाज हित में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करे जहां भी कोई समस्या आती हैं मै हर संभव, हर वक्त आपके दुख सुख में साथ रहेगा बैठक में बबलू चक्रवर्ती मनसुख टाइम्स संपादक /राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मनीष कुमार, सन्मत बाबू जैन तन्मय टाइम्स संपादक, सुनील कुमार पत्रकार, रामेश्वर सिंह पत्रकार, सत्य प्रकाश पत्रकार, भरत सिंह पत्रकार, संगम सक्सेना पत्रकार, प्रवीन कुमार पत्रकार, कल्पेश कुमार पत्रकार, संजीव कुमार दुबे पत्रकार, रमन साहू पत्रकार, भीष्म पाल सिंह पत्रकार, उमेश कुमार पत्रकार , अखिलेश पत्रकार सहित संगठन के अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो