Farrukhabad News - भू माफिया भाजपा नेता ने गरीबों की जमीन पर किया कब्जा

Farrukhabad News - भू माफिया भाजपा नेता ने गरीबों की जमीन पर किया कब्जा , भाजपा नेता पर मोहल्ले वासियों ने थाना अध्यक्ष व सिटी मजिस्ट्रेट की मिली भगत से कब्जा करने का लगाया आरोप, आधा सैकड़ा मोहल्ले वासियों ने महिलाओं के साथ किया धरना प्रदर्शन भूमाफिया मोहन अग्रवाल पर जवरिया जमीन पर कब्जा कर रेडीमेड बाउंड्री उठाने का लगाया आरोप , भूमिया मोहन अग्रवाल ने गाटा संख्या 33-34 जमीन पर जवरिया किया कब्जा ।
भूमाफिया ने गाटा संख्या 32 व 35 का कराया था बैनामा , भाजपा नेता ने संख्या 32 - 35 की आड़ में 33- 34 नंबर की जमीन पर भी किया कब्जा , भू माफिया गाटर संख्या 32 - 35 की जमीन पर प्लाटिंग कर बेचने का लगाया आरोप , मोहल्ले वासियों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पर देकर भूमाफिया पर कार्रवाई की लगाई गुहार , थाना कादरीगेट क्षेत्र के विर्राबाग का मामला।