Farrukhabad News : पति के साथ मायके जा रही पत्नी की गले से चेन तोड़ फरार हुआ बदमाश

Farrukhabad News : पति के साथ मायके जा रही पत्नी की गले से चेन तोड़ फरार हुआ बदमाश बाइक सवार बदमाश ने सोने की जंजीर तोड़कर हुआ फरार महिला अपने मायके अल्लाहगंज से जा रही थी पति के साथ बाइक से ससुराल कंपिल , बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से तोडी जंजीर , महिला गले से बाइक सवार बदमाश दो तोले की जंजीर तोड़कर हुआ फरार बदमाश के जंजीर तोड़ने पर महिला ने जंजीर को पकड़ा महिला के हाथ में जंजीर का कुछ हिस्सा हाथ में आया ।
थाना अध्यक्ष कर बदमाशों पर लगाम लगाने में हो रहे नाकाम , अज्ञात बदमाश के खिलाफ थाने में दी तहरीर , बदायूं से व्यापारी की 2021 में हुई थी बाइक चोरी , थाना अध्यक्ष ने बाइक चोर को बाइक के सहित था पकड़ा , थाना अध्यक्ष ने पैसों को लेनदेन कर चोर को बाइक सहित थाने से 2 दिन बाद छोड़ा , थाना अध्यक्ष शमसाबाद के बाइक चोर को चोरी की बाइक सहित छोड़े जाने का चर्चा का बना विषय , थाना शमशाबाद क्षेत्र के बिरिया डाडा के पास की घटना