Kasganj news सांसद देवेश शाक्य व विक्रम यादव ने कैम्प कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन।
एटा कासगंज सांसद देवेश शाक्य व विक्रम यादव ने कैम्प कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन।
कासगंज जिले की 101 अमाँपुर विधानसभा के ग्राम याकूतगंज में समाजबादी पार्टी की पीडीए चर्चा का आयोजन किया साथ ही साहू समाज के लोगो ने छत्रपति शाहूजी महाराज की प्रतिमा व फूल माला पहना कर स्वागत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एटा कासगंज सांसद देवेश शाक्य रहे सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादब ने एक मिसाल पेश की बाबा सहाब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा के पैरों पर लगी धूल को अपनी जैकिट उतार कर साफ किया। पटियाली बिधानसभा बिधायक नदिरा सुल्तान, जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह यादब, लक्मण सिंह ,सत्यभान शाक्य व निर्भय यादब ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना सादा और कहा की सरकार ने अग्निवीर की भर्ती करके छात्रों के जीवन से खिलबाड़ किया गया हैं। सांसद देवेश साक्य ने कहा की कासगज जिले मे मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताब मंजूर करा दिया हैं जल्द से जल्द बनेगी और एटा से कासगंज को रलबे से जोड़ने का काम शुरू हो चूका हैं। सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा कि सरकार किसान और जबान को लड़ाने की कोशिस करती हैं या फिर हिन्दू और मुसलमान को उकसाने का काम करती हैं हमारे यहां के नागरिको को अमेरिका ने कैदी बनाकर भेजा हैं और इससे भी बुरे दिन क्या आयेगे राशन देने के साथ साथ सरकार मिट्टी का तेल और उसके साथ की चीनी भी खा गई और किसान की यूरिया 5 किलो प्रति बोरी की तथा गैस सब्सिडी खा गई इस मौके पर बार्ड न 12 जिला पंचायत सम्बभित प्रत्याशी रंजीत साहू उर्फ़ रिंकू भईया किसान युबा नेता रमन साहू ,चदबा निवासी सौदान सिंह शाक्य, अवनीश ,रामसेवक, रजनीश पंडित ,जसवीर गोला सहित हजारों ग्राम बासी मौजूद रहे