Kasganj news Amanpur से आगरा रोडवेज बस का शुभारंभ से नगर वासियों में खुशी की लहर l

Feb 15, 2025 - 23:35
 0  6
Kasganj news Amanpur से आगरा रोडवेज बस का शुभारंभ से नगर वासियों में खुशी की लहर l
Follow:

Amanpur से आगरा रोडवेज बस का शुभारंभ से नगर वासियों में खुशी की लहर l आज सुबह 7 बजे सहावर से amanpur होते हुए प्रतिदिन रोडवेज बस का शुभारंभ हुए जिससे आर टी आई ओर ह्यूमन राइट्स के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड गई, जब बस amanpur आई तो इन लोगो ने बस का स्वागत ओर फूल मालाओं से चालक परिचालक का लड्डू खिलाकर का सम्मान किया l आर टी आई एक्टिविस्ट नवीन साहू ने बताया कि वो ओर उसके ह्यूमन राइट्स विंग के साथी असीम यादव, दीपक जोशी, सम्राट मनोज शाक्य पिछले कई सालों से परिवहन मंत्री, ओर arm कासगंज से लगातार amanpur आगरा रूट पर रोडवेज बस की मांग कर रहे थे l जो कि अब आकर पूरी हुई है सभी परिवहन मंत्री और arm कासगंज का शुक्रिया अदा किया है l इस दौरान नवीन साहू, दीपक जोशी, सम्राट मनोज शाक्य, असीम यादव, किशनवीर , देवेश त्यागी, डॉ फ़िरासत , शकील अहमद, गौरव मिश्रा, सम्राट देवेन्द्र शाक्य आदि लोगों ने खुशी का इजहार किया है l

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो