लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कनौजिया समाज के नेताओं ने पार्टी जोन की
कैसरबाग । लखनऊ ,महानगर कार्यालय समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मा० फाकिर सिद्दीकी, महासचिव गुड्डू जी माननीय रविदास मेहरोत्रा (विधायक) मध्य विधानसभा एवं पार्टी के पदाधिकारीयों की मौजूदगी में पार्टी की मासिक बैठक के दौरान सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता की उपस्थिति में जिला रजक कम्पू पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण कनौजिया ने समाजवादी पार्टी के विकासशील कार्यों और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के विचारों और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर अपने सहयोगियों एवं भारी संख्या में समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
समाजवादी पार्टी के नगर सचिव सनी कनौजिया के नेतृत्व में कनौजिया समाज के बड़े नेता गोपाल कृष्ण कनौजिया और समाज के भारी संख्या में लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर सपा के वरिष्ठजनों में वंदना मिश्रा(वरिष्ठ नेता)अरमान खान(विधायक)पूर्व पार्षद प्रदीप कन्नौजिया (प्रदेश सचिव),पायल (प्रदेश अध्यक्ष)किन्नर समाज,कैंट विधानसभा के(अध्यक्ष)रमेश चंद साहू सपा,सपा वरिष्ठ नेता राजकुमार सोनकर, अहमद(मध्य विधानसभा अध्यक्ष)महानगर सचिव सनी कनौजिया, रमेश चंद्र यादव (सपा नेत)भी मौजूद रहे।
जिला रजक कम्पू पंचायत के (पूर्व अध्यक्ष) गोपाल कृष्ण कनौजिया के साथ समाज के लोग भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वालों में शंभू,विष्णु नारायण,चंदन कुमार, अभिषेक कनौजिया, रामकुमार(सदर),अनिल कुमार कनौजिया,रामकुमार (उदयगंज) गुड्डू, राकेश कनौजिया,मनोज कुमार आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं महिलाएं भी उपस्थित रही। लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया