छत के छल्ले से लटका हुआ मिला युवती का शव, मां के साथ रहती थी आंचल
छत के छल्ले से लटका हुआ मिला युवती का शव, मां के साथ रहती थी आंचल
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धन्नीपुर विषया गांव में रविवार सुबह एक युवती का शव कमरे में छत के छल्ले से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, धन्नीपुर विषया गांव निवासी आंचल विश्वकर्मा (18) शनिवार राता खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। रविवार की सुबह जब वह देर तक सो कर नहीं उठी तो मां उसे जगाने के लिए पहुंची। कमरे का दरवाजा खोलते ही आंचल को छत के छल्ले से फंदे के सहारे लटकती देख मां की चीख निकल गई।
चीख सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर गंभीरपुर थाना पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। आंचल अपनी मां के साथ ही घर पर रहती थी। उसके पिता व बड़े भाई रोजी-रोटी के लिए मुंबई रहते हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
जियाउल हक की रिपोर्ट