महिला इंस्पेक्टर का बनाया प्राइवेट वीडियो , जाने कैसे खुला राज

Oct 19, 2023 - 16:22
 0  1.2k
महिला इंस्पेक्टर का बनाया प्राइवेट वीडियो , जाने कैसे खुला राज
Follow:

Up Ghaziabad: मिश्नरेट में तैनात एक इंस्पेक्टर के फ्लैट में हिडन कैमरा लगाकर वीडियो रिकॉर्ड करने का मामला सामने आया है।

 इंस्पेक्टर के पति और रिश्तेदार ने ही कैमरा लगाकर निजी वीडियो रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल किया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मामले में इंस्पेक्टर ने कविनगर थाने में पति और मौसेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जिससे साफ जाहिर होता है कि कैमरा लगाने वाले पूरी तरह महिला इंस्पेक्टर पर नजर बनाए हुए थे। इंस्पेक्टर का आरोप है कि उनकी मां की तबीयत खराब थी। जिन्हें घर छोड़ने के लिए वह देहरादून गई थीं। 16 अक्तूबर को वह कविनगर क्षेत्र स्थित वह अपने फ्लैट में आराम कर रही थीं। इसी दौरान बल्ब के होल्डर पर उन्हें लाल रंग की लाइट दिखाई दी। ऐसा ही दूसरे में कमरे में था।

शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी और दोनों हिडन कैमरे उतरवाए। वीडियो देखने पर पता चला कि उनके पति और मौसेरे भाई ने यह हरकत की है। पूरा घर देखने पर बाथरूम की सीलिंग पर वाईफाई भी मिला। आरोप है कि उनकी अलमारी से एक लाख रुपये और सोने की चेन भी चोरी कर ली।

अब वे उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।