वेश्यावृत्ति के अड्डे पर कन्नौज के भी पकड़े गये युवक व युवती: कंडोम के अनेकों पैकेट बरामद

Oct 1, 2023 - 21:12
 0  44
वेश्यावृत्ति के अड्डे पर कन्नौज के भी पकड़े गये युवक व युवती: कंडोम के अनेकों पैकेट बरामद
Follow:

वेश्यावृत्ति के अड्डे पर कन्नौज के भी पकड़े गये युवक व युवती: कंडोम के अनेकों पैकेट बरामद

फर्रुखाबाद । प्रशासन द्वारा डीएम एसपी आवास के निकट शिकागो पिज़्ज़ा पर मारे गए छापे में जनपद कन्नौज के युवक व युवती मिली। पुलिस को वेश्यावृत्ति के अड्डे पर कंडोम के अनेकों पैकेट मिले।

सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने न्यू नवदिया निवासी प्रमोद अग्निहोत्री उसके बेटे प्रदीप, संजीव अग्निहोत्री व उसके बेटे आशुष के विरुद्ध अपराध संख्या 481/23 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को अड्डे से 9 युवतियां व 11 युवक मिले जिनको कोतवाली ले जाया गया। जिनके नाम पते इस प्रकार हैं। कोतवाली फतेहगढ़ के महरुपुर नगला पजाबा निवासी नितिन पाल पुत्र अनिल पाल मोहल्ला ग्रानगंज की युवती कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला तलैया निवासी नितिन पुत्र प्यारेलाल कोतवाली फतेहगढ़ गैलेक्सी गेस्ट हाउस के पास रहने वाली युवती जनपद कन्नौज थाना व कस्बा तलाग्राम निवासी शमशाद पुत्र मोहम्मद इखलाक।

 कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला शीशम बाग निवासी अल्पसंख्यक समाज की युवती थाना कादरी के ग्राम मसेनी चौराहा निवासी आयुष जाटव उर्फ मनु कुमार पुत्र मनोज कुमार, आवास विकास गली नंबर 1 की रहने वाली अवस्थी परिवार की युवती आईटीआई मदारवाडी निवासी कैप अली पुत्र आसिफ अली मोहल्ला गाड़ी खाना निवासी अल्पसंख्यक समाज की युवती थाना कमालगंज के ग्राम मांझगांव निवासी अंबुज पांडे पुत्र की गीतेद्र सिविल लाइन निवासी विवेक कश्यप पुत्र श्याम बाबू हाथी खाना निवासी कश्यप समाज की युवती।

 दीनदयाल बाग निवासी अनुराग जाटव पुत्र कैलाश शामिल है। इसके अलावा कस्बा व कोतवाली छिबरामऊ निवासी मिश्रा परिवार की युवती खुदागंज निवासी सौरभ राजपूत पुत्र सोनपाल भोलेपुर निवासी यादव परिवार की युवती कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर निवासी गौरव पाल पुत्र नागेंद्र थाना व कस्बा कमालगंज निवासी पाल समाज की युवती शामिल है। पुलिस को कमरों की तलाशी में गद्दो के पास आठ पैकेट कंडोम व 5 पैकेट खुले कंडोम मिले।

पुलिस द्वारा पूछे जाने पर लड़के लड़कियों ने बताया कि हम लोग जब पिज़्ज़ा खाने के लिए आते थे तो वहां पर मौजूद प्रदीप अग्निहोत्री अन्य लोग हम लोगों को वेश्यावृत्ति के लिए उत्प्रेरित करते थे। रुम गद्दा व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराते थे। जिसका एक घंटे का किराया 500 से 1000 रुपये वसूलते थे। पूछे जाने पर प्रदीप अग्निहोत्री व प्रमोद ने पुलिस को बताया की धन उपार्जन के लिए हम लोग लड़का व लड़कियों को वेश्यावृत्ति के लिए उत्प्रेरित करते थे। तथा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराते थे इसके बदले में उनसे प्रति घंटा 500 से 1000 तक वसूलते थे।

भागे हुए व्यक्तियों के बारे में पूछे जाने पर बताया कि संजीव अग्निहोत्री व आशुष हम लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं। इस धंधे से आया हुआ रुपया उन्हीं के पास है जो पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 3/4/5/ 6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 व धारा 372 373 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। आश्चर्य कि बात है कि पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध एक भी गवाह नहीं मिला। प्रशासनिक अधिकारियों ने बीती रात ही पिज़्ज़ा सेंटर को सील कर दिया था। बताया जाता है कि पुलिस ने युवक व युवतियों को छोड़ने के नाम पर हजारों रूपयो की वसूली की। पुलिस ने सभी को उनके परिजनों को सौंप दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow