मथुरा की प्रेमिका ने आधी रात अपने प्रेमी को घर बुलाया, घरवालों ने पीट-पीट कर मार डाला

Sep 20, 2023 - 11:15
 0  212
मथुरा की प्रेमिका ने आधी रात अपने प्रेमी को घर बुलाया, घरवालों ने पीट-पीट कर मार डाला

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया। दरअसल युवक को घर बुलाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक अपने रिश्तेदार के घर मथुरा के गांव सोन गया था। युवती रिश्तेदार के पड़ोस की ही है।

आरोप है कि युवक को लड़की के घरवालों ने बुलाया और मारकर शव खेत में फेंक दिया। वहीं मृतक के भाई ने युवती समेत तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोमवार सुबह थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव सोन में खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों को कपास के खेत में युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। सूचना पर थाना पुलिस के साथ आला अफसर मौके पर पहुंच गए। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने नमूने इकट्ठा किए।

शव के पास मिले कागजों के आधार पर युवक की शिनाख्त नगला मट्टू, खंदौली, आगरा निवासी गोविंद (22) के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घरवालों को सूचना दी। युवक के भाई सनी ने तहरीर दी है कि उसका भाई सोमवार शाम गांव सोन में बहनोई भोला के यहां जाने की कहकर निकला था। उसका पड़ोसी युवती के यहां पहले से आना जाना था। आरोप है कि रात को युवती के पिता व भाई ने गोविंद को घर बुलाया। वहां गोविंद की बुरी तरह से लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी।

इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। चार भाइयों में गोविंद तीसरे नंबर का था। वह मेहनत मजदूरी करता था। वह अपने बहनोई वीरप्रताप के साथ होटल, गेस्टहाउस में होने वाली शादियों में कैटरिंग का काम करता था। उसका सोन में आना-जाना लगा रहता था। इस दौरान ही उसकी मुलाकात गांव की युवती से हो गयी थी। दोनों में दोस्ती हो गई थी। मृतक के भाई संदीप ने बताया कि सोमवार को उसके भाई गोविंद को लड़की के परिजनों ने फोन करके बुलवाया था।

अपने घर में बुला कर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं इस मामले में एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। युवक बीती रात युवती से मिलने आया था। इस दौरान युवती के परिजनों ने मारपीट कर दी और उसकी मौत हो गयी। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडेय ने बताया प्रथम दृष्ट्या मिली सूचना के आधार पर प्रेम प्रसंग में युवक ही पीट-पीटकर हत्या की गई है। युवक आगरा के खंदौली का निवासी था। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।