Kasganj news अमापुर पुलिस का चोरों के अंदर खौफ खत्म, नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं।
अमापुर पुलिस के अंदर चोरों का खौफ खत्म, नहीं रुक रही चोरी की वारदाते।
मंदिर का ताला तोड़कर घंटा, चढ़ावा चुरा ले गए चोर
अमांपुर में बीते दिनों तीन घरों की ताला तोड़कर चोरी करने की घटना का अभी तक खुलासा भी नहीं हुआ , परंतु चोरों के हौसले बुलंद फिर एक चोरी का मामला प्रकाश में आया है अमापुर कस्बे में पुराना सहावर रोड पर स्थित शिव मंदिर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोर नकदी व पीतल के घंटे, आरती की थालियां सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए। इस मामले में मंदिर के पुजारी संजू गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी इन्द्रानगर ने पुलिस को तहरीर दी है। मंदिर के पुजारी संजू लाला ने बताया कि बुधवार की सुबह के समय जब वह पूजा करने आए तो देखा कि मंदिर के गेट का ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। चोर चढ़ावा, पीतल के कई घंटे सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। जबकि दान पात्र से पांच सौ रुपये चोरी हो गए। इस मामले में उन्होंने अमांपुर थाने में तहरीर दी है। अमापुर पुलिस की निष्क्रियता , अमापुर में एक के बाद एक घटना को चोरों द्वारा दिया जा रहा है अंजाम पुलिस हाथ पर हाथ धरे हुए है चोरों के अंदर खौफ नाम की चीज खत्म कही न कहीं अमापुर पुलिस को चोरों द्वारा दी जा रही चुनौती।